एई समय, बेंगलुरुः एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बीच आकाश में उसके अपहरण के आतंक से यात्री सहम उठे। आरोप है कि सोमवार को बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली उड़ान में एक यात्री ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, IX-1086 नंबर की उड़ान में यह घटना हुई। विमान कर्मचारियों द्वारा बार-बार रोके जाने के बावजूद एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। घटना को देखकर उड़ान के पायलट ने हाईजैक का संदेह किया। उन्होंने तुरंत सुरक्षा एजेंसी को सूचना दी।
तत्काल विमान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उस यात्री को पकड़ लिया। वाराणसी में विमान के उतरने तक उस यात्री को हिरासत में रखा गया। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ ने उस यात्री को हिरासत में ले लिया।