बीच आकाश में एयर इंडिया के विमान के अपहरण की कोशिश!

By अभिरूप दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 22, 2025 18:51 IST

एई समय, बेंगलुरुः एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बीच आकाश में उसके अपहरण के आतंक से यात्री सहम उठे। आरोप है कि सोमवार को बेंगलुरु से वाराणसी जाने वाली उड़ान में एक यात्री ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, IX-1086 नंबर की उड़ान में यह घटना हुई। विमान कर्मचारियों द्वारा बार-बार रोके जाने के बावजूद एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। घटना को देखकर उड़ान के पायलट ने हाईजैक का संदेह किया। उन्होंने तुरंत सुरक्षा एजेंसी को सूचना दी।

तत्काल विमान के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उस यात्री को पकड़ लिया। वाराणसी में विमान के उतरने तक उस यात्री को हिरासत में रखा गया। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद सीआईएसएफ ने उस यात्री को हिरासत में ले लिया।

Prev Article
'गैरजिम्मेदार...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश रिपोर्ट में पायलट की 'गलती' के उल्लेख पर सुप्रीम कोर्ट नाराज
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: