अमरावतीः भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत की धरती से अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। 4,000 किलो से भी अधिक वजन वाला यह सैटेलाइट सीएमएस-03 कहलाएगा। इसे एलवीएम3-एम5 रॉकेट के माध्यम से रविवार शाम जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बि में स्थापित किया जाएगा।
भारी वजन उठाने की क्षमता के कारण इस रॉकेट को लोकप्रिय रूप से ‘बाहुबली रॉकेट’ कहा जाता है। इस सैटेलाइट लॉन्च की काउंटडाउन शनिवार से ही शुरू हो चुकी है। इसरो के अनुसार, यह लॉन्च श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से रविवार शाम 5 बजकर 26 मिनट पर किया जाएगा। 43.5 मीटर लंबे एलवीएम3 रॉकेट से लॉन्च होने वाला यह सैटेलाइट लगभग 4,410 किलोग्राम वजनी है।
सीएमएस-03 एक मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत और इसके समुद्री क्षेत्रों में बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह अब तक भारत से लॉन्च किया जाने वाला सबसे भारी सैटेलाइट होगा। हालांकि, इसरो ने इससे भी भारी सैटेलाइट-जीसैट-11 पहले बनाया था, जिसे 2018 में फ्रांस के कौरू लॉन्च बेस से प्रक्षेपित किया गया था।
रविवार शाम 5 बजकर 26 मिनट पर ‘बाहुबली’ रॉकेट एलवीएम3 सीएमएस-03 को लेकर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरेगा। देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण को इसरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। लॉन्च का लाइव प्रसारण शाम 5 बजे से पहले ही शुरू हो जाएगा।