अरुणाचल प्रदेश हमारे देश का एक ऐसा राज्य है, जहां सूर्य की किरणें सबसे पहले दिखाई देती हैं। देश का पहला सूर्योदय देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल अरुणाचल प्रदेश का रुख करते हैं। अब पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अरुणाचल प्रदेश ने पहला 'सनराइज फेस्टिवल' (Sunrise Festival) आयोजित करने का फैसला लिया है, जिसकी घोषणा पिछले दिनों ही राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने की।
कहां आयोजित होगा सनराइज फेस्टिवल?
प्रकृति प्रेमी हो या एडवेंचर लवर्स हों, अरुणाचल प्रदेश हर तरह के पर्यटक की बकेट लिस्ट में जरूर होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पहला 'सनराइज फेस्टिवल' आयोजित करने का फैसला लिया है। बताया जाता है कि इस फेस्टिवल का आयोजन अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के डॉन्ग गांव में किया जाएगा।
सबसे खास बात है कि यह फेस्टिवल सूर्योदय का जश्न तो मनाएगा ही, साथ में पुराने साल को विदा करने व नये साल का स्वागत करने की खुशियां भी इस फेस्टिवल में शामिल होंगी।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले पर्यटक न सिर्फ देश का पहला बल्कि साल के पहले दिन देश का सबसे पहला सूर्योदय भी देख सकेंगे।
- फेस्टिवल का नाम - सनराइज फेस्टिवल
- कब से कब तक - 29 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026
- कहां - डॉन्ग गांव, अंजॉ जिला, अरुणाचल प्रदेश
- कितने दिन - 5 दिन