नयी दिल्लीः आतंकवाद से संबंध के आरोप में एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।सूत्रों के मुताबिक प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़ाव के आरोप में महाराष्ट्र ATS ने पुणे से एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उस पर आरोप है कि वह स्थानीय युवाओं का ब्रेनवॉश करके उन्हें आतंकवादी बनने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहा था।
ATS सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जुबैर हांगरगेकर है। उसके संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र आतंकवाद-निरोधी दस्ते ने पिछले महीने से ही उस पर नजर रखी हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुणे के कोंधवा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर की तलाशी के दौरान आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी सामग्री और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। इसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा हांगरगेकर पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने और महाराष्ट्र व अन्य शहरों में हमलों की साजिश रचने का भी आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद जुबैर हांगरगेकर को अदालत में पेश किया गया, जहाँ विशेष UAPA अदालत ने उसे 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया। इससे पहले 27 अक्टूबर को पुणे पुलिस ने पुणे रेलवे स्टेशन से चेन्नई एक्सप्रेस में चार संदिग्धों को पकड़ा था। इसके बाद 9 अक्टूबर को ATS ने पुणे के कई स्थानों पर छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, दस्तावेज़ और सामग्रियां बरामद की थीं। जांचकर्ताओं को संदेह है कि इस क्षेत्र में एक बड़ा आतंकी नेटवर्क सक्रिय है।
सोमवार को पुणे ATS ने दिल्ली के सादिक नगर में छापा मारा और वहां से मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहारिब (19) तथा भोपाल से अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) को इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया।