'300 किमी अंदर घुसकर हमला... F16 सहित 5 पाक युद्धक विमान नष्ट', वायुसेना प्रमुख ने फिर की ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा

भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने भारतीय युद्धक विमान नष्ट होने के पाकिस्तान के दावे को एक बार फिर मनगढ़ंत बात कहकर खारिज कर दिया।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 03, 2025 18:02 IST

नयी दिल्लीः भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह के मुंह से एक बार फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' की भूरि-भूरि प्रशंसा सुनने को मिली। 93वें एयर फोर्स डे समारोह में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का ब्यौरा एक बार फिर पेश किया। वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान के 300 किमी अंदर घुसकर हमला करने से लेकर सिंदूर में नष्ट हुए पाक युद्धक विमानों का विवरण भी दिया।

अमरप्रीत सिंह ने भारतीय युद्धक विमान नष्ट होने के पाक दावे को एक बार फिर मनगढ़ंत बात कहकर खारिज कर दिया और पूरी सेना को इस शानदार ऑपरेशन की सफलता का श्रेय दिया।

वायुसेना प्रमुख ने बताया, 'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय सेना का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। भारतीय वायुसेना ने इस अभियान के दौरान सीमा से पाकिस्तान के 300 किमी अंदर घुसकर लक्ष्य को नष्ट किया। हालांकि वायुसेना प्रमुख ने वह विस्तार से नहीं बताया कि उस रेंज में मिसाइल हमले से पाकिस्तान को क्या-क्या नुकसान हुआ था।

लेकिन वायुसेना प्रमुख के अनुसार, भारत की जवाबी कार्रवाई में कम से कम पाकिस्तान के पांच F16 और JF-17 युद्धक विमान नष्ट हो गए। इसके अलावा पाकिस्तान के कई रडार, हैंगर, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और रनवे भी नष्ट हो गए थे।

अमरप्रीत सिंह ने कहा, ' भारत ने इस तरह से एक रात में ही पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में ही वे ऐसी स्थिति में पहुंच गए कि उन्होंने युद्धविराम की अपील कर दी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की एक रात में ही उन्हें काबू कर लिया था।' उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय भारतीय वायुसेना के साथ-साथ थल सेना और नौसेना को दिया।

उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाक समर्थित आतंकियों को खत्म करने के लिए 6 मई की मध्यरात्रि के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर पर हमला किया था। वायुसेना के एयरस्ट्राइक में कई आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए थे। जिसके बाद पाक सेना ने हमला किया था। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी, जिसमें एयरबेस के पाक हैंगर नष्ट हो गए थे। दोनों देश10 मई को युद्धविराम पर सहमत हुए थे।

Prev Article
राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद अब सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची पत्नी
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: