नयी दिल्लीः लेह की अशांति के बीच ही हिंसा को बढ़ावा देने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संपर्क के आरोप में पर्यावरण कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी को 'अवैध' बताते हुए सोनम की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी को पत्र भेजा था। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने पर अब सोनम की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं।
वांगचुक के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ संपर्क के आरोप को आंगमो ने खारिज किया है। उनका आरोप है कि सोनम की गिरफ्तारी के पीछे लद्दाख पुलिस का विशेष एजेंडा है। आंगमो ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पति को परेशान कर रही है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लद्दाख में पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। 'हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स' की सीईओ गीतांजलि जे आंगमो ने लद्दाख की वर्तमान स्थिति की तुलना 'ब्रिटिश-शासित भारत' से की।