राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद अब सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची पत्नी

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को 'अवैध' बताते हुए उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक को पत्र भेजा था। कोई फायदा नहीं होते देख वे अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं।

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 03, 2025 13:48 IST

नयी दिल्लीः लेह की अशांति के बीच ही हिंसा को बढ़ावा देने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संपर्क के आरोप में पर्यावरण कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी को 'अवैध' बताते हुए सोनम की पत्नी गीतांजलि आंगमो ने राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सभी को पत्र भेजा था। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने पर अब सोनम की पत्नी सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं।

वांगचुक के खिलाफ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ संपर्क के आरोप को आंगमो ने खारिज किया है। उनका आरोप है कि सोनम की गिरफ्तारी के पीछे लद्दाख पुलिस का विशेष एजेंडा है। आंगमो ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पति को परेशान कर रही है।

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लद्दाख में पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की। 'हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स' की सीईओ गीतांजलि जे आंगमो ने लद्दाख की वर्तमान स्थिति की तुलना 'ब्रिटिश-शासित भारत' से की।

Prev Article
राजनाथ ने सर क्रीक को लेकर पाक को चेतावनी दी, कहा-'इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे'
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: