नई दिल्लीःअयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। ‘राम परिवार’ मंदिर की पहली मंजिल पर विराजमान है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के शिखर पर ‘ध्वज’ फहराएंगे। इस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
मिश्र ने एएनआई को बताया कि इस धार्मिक समारोह के लिए 6,000 से 8,000 लोगों की अतिथि सूची तैयार की गई है, जिनमें विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 25 नवम्बर को अयोध्या पहुंचेंगे और इस अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मिश्र ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री मंदिर के शिखर पर ‘ध्वज’ फहराएंगे, उस दिन ‘राम परिवार’ की आरती भी की जाएगी। यह कार्यक्रम न्यास द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसके प्रभारी चंपत राय हैं। राम मंदिर के ‘शिखर’ पर ‘पताका’ फहराने का यह समारोह भगवान श्रीराम के भक्तों के लिए एक प्रकार की धार्मिक घोषणा है कि मंदिर का निर्माण, बाहरी सुरक्षा दीवार (‘पारकोटा’) सहित, पूरी तरह संपन्न हो चुका है। यह हर श्रद्धालु को आमंत्रण देता है कि वे मंदिर आएं और भगवान का दर्शन करें। प्रधानमंत्री ने संकेत दिया है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मालूम हो कि मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर में ‘भूमि पूजन’ किया था और ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया गया था।