'24 साल में मोदी ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली', अमित शाह का दावा

By तुहिना मंडल, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Sep 24, 2025 14:48 IST

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने26 मई 2014 को पहली बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद से देश के इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है। 2023 के सितंबर महीने में एक RTI रिपोर्ट सामने आई थी। उसमें प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया था कि मोदी ने साढ़े नौ साल के प्रधानमंत्रित्व में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली।

हालांकि उसी समय इस जानकारी पर विपक्षियों ने व्यंग्य और टीका-टिप्पणी की थी और इसे आड़े हाथों लिया था। विपक्षियों ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान से लेकर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में बेयर ग्रिल्स के टीवी शो में उनकी उपस्थिति सवाल उठाते हुए पूछा था कि क्या ये कार्यक्रम भी उनके सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा हैं?

वह विवाद लगभग शांत हो चुका था। लेकिन प्रधानमंत्री के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक नयी टिप्पणी से फिर से मोदी के छुट्टी न लेने का मुद्दा फिर चर्चा में आ गया है। हाल ही में एक मीडिया हाउस में शाह ने दावा किया है कि पिछले 24 सालों में मोदी ने एक दिन के लिए भी छुट्टी नहीं ली। शाह ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे देखे एकमात्र व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछले 24 सालों में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। लोगों की सेवा के प्रति उनका दृष्टिकोण और समर्पण इससे ही स्पष्ट हो जाता है।' यहीं नहीं, शाह ने यह भी कहा, 'भारत और पूरी दुनिया मानती है कि मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं।'

Prev Article
निगरानी से बचकर विमान के लैंडिंग गियर पर सवार हो काबुल से दिल्ली पहुंचा 13 वर्षीय किशोर
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: