'10 साल से यही दवा दे रहा हूं...', कफ सिरप कांड में गिरफ्तार डॉक्टर का चौंकाने वाला दावा

डॉक्टर का दावा है, 'हाल ही में मैंने 100 बच्चों को वह सिरप दिया है। बाकियों को कुछ नहीं हुआ। किसी दवा की दुकान ने भी इस दवा को रखना बंद नहीं किया है।'

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 06, 2025 13:14 IST

भोपालः कफ सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत के मामले में मध्य प्रदेश से एक वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार प्रवीण सोनी पर आरोप है कि उन्होंने मृत बच्चों के इलाज में विवादास्पद कफ सिरप कोल्डरिफ का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार डॉक्टर ने दावा किया है कि बच्चों की मौत में उनका कोई हाथ नहीं है। वह पिछले 10 साल से बच्चों के खांसी और जुकाम की समस्या में वही सिरप प्रिस्क्राइब कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रवीण सोनी एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हैं। वह प्राइवेट प्रैक्टिस भी करते थे। मीडिया से बात करते हुए डॉ. प्रवीण सोनी ने कहा, 'मैं दस साल से भी ज्यादा समय से श्रीसान फार्मास्युटिकल्स की बनाई यह दवा लिख रहा हूं। एक डॉक्टर दवा का फॉर्मूलेशन देखकर प्रिस्क्राइब करता है। हमारे पास सैंपल के रूप में सील की हुई दवा आती है। उसके अंदर कोई गड़बड़ी हो तो डॉक्टरों के लिए समझना संभव नहीं है।'

यहीं नहीं, गिरफ्तार डॉक्टर का दावा है, 'हाल ही में मैंने 100 बच्चों को वह सिरप दिया है। बाकियों को कुछ नहीं हुआ। किसी दवा की दुकान ने भी इस दवा को रखना बंद नहीं किया है।'

गौरतलब है कि वर्तमान में प्रतिबंधित घोषित किए गए कोल्डरिफ सिरप पीने के कारण छिंदवाड़ा और बेतूल जिले में 16 बच्चों की मौत हुई थी। इसके बाद ही शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके और श्रीसान फार्मास्युटिकल्स के संचालकों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

दवा के नमूने की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि सिरप में 48.6 प्रतिशत डाइथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) मौजूद है। जो एक अत्यंत जहरीला रसायन है। इस रसायन के कारण किडनी खराब होकर मौत तक हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक के बाद एक बच्चों की मौत के बाद डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप पिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Prev Article
तीन साल में न्यायिक प्रक्रिया पूरी करनी ही होगी! शाह के दावे पर संदेह
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: