बारिश नहीं जैसे तबाही आ गयी हो ! रात भर की बारिश के कारण पूरा शहर पानी में डूब गया। कहीं घुटनों तक तो कहीं कमर तक पानी जमा हो गया। सड़क, नाले, तालाब बारिश में सब एक हो गये। कहीं कहीं से जमा पानी में बिजली का झटका लगने से कई मौतों की खबरें मिली हैं।
पानी के दूषित होने की आशंका, ऐसे साफ करें पानी
चारों तरफ इतना पानी जमा हो गया है कि पीने के पानी के दूषित होने की आशंका जतायी जा रही है। ऐसा होने पर कई तरह के संक्रामक रोगों का भी खतरा रहता है। इसलिए डाक्टर पीने के पानी के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। हालांकि शहरी क्षेत्रों में अब लगभग सभी हर घर में पानी शुद्ध करने के लिए वाटर फिल्टर लगे होते हैं।
दिक्कत वहां है जहां शुद्ध पानी का इंतजाम नहीं है, ऐसे में पीने का पानी कैसे शुद्ध करेंगे?
1) उबालकर
पानी पीने से पहले निर्धारित तापमान पर निर्धारित समय तक उबालने से पेट की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। उबला हुआ पानी सामान्य तापमान पर आने के बाद उसे एक बार और छानकर बेफिक्र होकर पिया जा सकता है।
2) कीटाणुनाशक
बाजार में कई प्रकार के कीटाणुनाशक रसायन खरीदे जा सकते हैं। डाक्टरों का कहना है कि रासायनिक होने के बावजूद इससे पेट को ज्यादा नुकसान नहीं होता। गंध और रंगहीन इस सॉल्यूशन की कुछ बूंदें पानी में मिला लेने से ही निश्चिंत हो सकते हैं। घर के बाहर जहां पानी उबालने की व्यवस्था नहीं है, वहां इस कीटाणुनाशक सॉल्यूशन का उपयोग करना ही बेहतर है।
रसायनों का हिसाब से इस्तेमाल करने की सलाह
हालांकि कई लोग पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए पानी में ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन जैसे रसायनों का उपयोग करते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पीने के पानी में इस तरह के रसायनों के उपयोग के मामले में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मात्रा थोड़ी ज्यादा हो जाए तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। जिनके घरों में पानी शुद्ध करने के लिए वाटर फिल्टर नहीं लगा है उन्हें चाहिए कि वे पानी का रखरखाव करें। ऐसा न करने पर मशीन सही तरीके से पानी शुद्ध नहीं कर पाएगा।