मानसून के खत्म होने के बावजूद कोलकाता (Kolkata Weather) व विशेष तौर पर दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर से निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से दक्षिण बंगाल में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण ओडिशा के फुलबनी में गहरा निम्न दबाव क्षेत्र बना है। हालांकि शुक्रवार की दोपहर तक यह क्षेत्र कमजोर होकर स्पष्ट निम्न दबाव में बदल जाएगा।
बताया जाता है कि इसके प्रभाव से ही बंगाल की खाड़ी में भारी मात्रा में नमी प्रवेश कर सकती है जिसके कारण अगले 24 से 48 घंटों के बीच राज्य के कई इलाकों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। निम्न दबाव के प्रभाव के कारण ही विजयादशमी (Dussehra) के दिन से ही बारिश शुरू हो गई थी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को एकादशी के दिन भी बारिश हो सकती है। खास तौर पर अगर समुद्रतटीय क्षेत्रों की बात करें तो अगले 24 घंटों के दौरान यहां भारी होने की संभावना है। निम्न दबाव की वजह से समुद्र में भी उथल-पुथल मची रहेगी, जिस कारण मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है।
आज एकादशी के दिन जिन जिलों में हो सकती है अतिभारी बारिश -
- वीरभूम
- पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर
- दक्षिण 24 परगना
- झाड़ग्राम
- कोलकाता
- उत्तर 24 परगना
- हावड़ा
- हुगली
- पूर्व व पश्चिम वर्धमान
- बांकुड़ा
- मुर्शिदाबाद
- पुरुलिया
इसके साथ ही उत्तर बंगाल के जिलों में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में आज तेज बारिश हो सकती है। कालिम्पोंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिलों में हल्की से भारी बारिश होने की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है।
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से बारिश की मात्रा में कुछ कमी आ सकती है। लेकिन तटवर्तीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के झोंके परेशानी का कारण बनने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
द्वादशी यानी शनिवार को वीरभूम और मुर्शिदाबाद समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। शनिवार को उत्तर बंगाल का मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में अति भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया जाता है कि ऊंचे पर्वतीय इलाकों में 200 मिलीमीटर तक वर्षा हो सकती है। वहीं निचले जिले जैसे मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है।
रविवार को कोलकाता के रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन होने वाला है। इस दिन भी दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। सोमवार को वीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया और दोनों 24 परगना जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना रहेगी।
कोलकाता में आज (शुक्रवार) मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे। आज कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है। शनिवार से बारिश की संभावना कम होने पर भी गरज के साथ एक या दो बार बारिश की संभावना रहेगी। आज का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री रहा। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री था। 29.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।