कब घोषित होगा उच्च माध्यमिक के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट? जानिए यहां

पहले सेमेस्टर का रिजल्ट कब निकलेगा? इस बारे में उच्च माध्यमिक काउंसिल के चेयरपर्सन चिरंजीव भट्टाचार्य ने स्पष्ट जानकारी दे दी है।

By Moumita Bhattacharya

Sep 22, 2025 12:43 IST

उच्च माध्यमिक के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। यह परीक्षा 22 सितंबर तक चलने वाली है। इसके बाद मार्च 2026 में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर परीक्षार्थियों का उच्च माध्यमिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। लेकिन पहले सेमेस्टर का रिजल्ट कब निकलेगा? इस बारे में उच्च माध्यमिक काउंसिल के चेयरपर्सन चिरंजीव भट्टाचार्य ने स्पष्ट जानकारी दे दी है।

उच्च माध्यमिक काउंसिल के चेयरमैन ने बताया

मीडिया से बात करते हुए चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि 31 अक्तूबर तक उच्च माध्यमिक के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि रिजल्ट घोषित होने के 72 घंटों के अंदर काउंसिल के वेबसाइट पर ओएमआर शीट को अपलोड कर दिया जाएगा।

पहले दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद चेयरपर्सन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने खुद कई परीक्षाकेंद्रों का दौरा किया है। कहीं से भी कोई परेशानी की खबर नहीं मिली है। सभी परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा अच्छी तरह से दे सकें हैं। परीक्षा के पहले दिन दूआर पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को शुरू किया गया है।

कैसी रही पहले दिन की परीक्षा?

चिरंजीव भट्टाचार्य का कहना है कि एक बार में लगभग 80 लाख ओएमआर शीट को अगर अपलोड किया जाता है तो सर्वर डाउन हो सकता है। इसलिए पहले रिजल्ट घोषित किया जाएगा, उसके बाद ओएमआर शीट को अपलोड किया जाएगा।

उच्च माध्यमिक काउंसिल की ओर से बताया गया कि परीक्षा के पहले दिन करीब 5527 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षाकेंद्र पर कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ नहीं पकड़ा गया है।

Prev Article
स्वास्थ्य कमिशन की सख्त हिदायत, मृतक के शव को रोककर परिजनों से बिल नहीं वसूल सकेंगे अस्पताल
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: