हावड़ा-सियालदह डिवीजन पर रेल सेवाएं प्रभावित

कोलकाता व आसपास के इलाकों में रातभर हुई भारी बारिश के बाद ट्रेन व मेट्रो सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप हजारदुआरी एक्सप्रेस, सियालदह जंगीपुर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। सियालदह दक्षिण शाखा पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित हैं। चित्तपुर यार्ड और लाइन में जलभराव के कारण सर्कुलर रेल सेवा को बंद कर दिया गया है। वहीं हावड़ा डिवीजन में हावड़ा से पुरी, एनजेपी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समय पर रवाना नहीं हो पायी। हावड़ा-रांची शताब्दी, गणदेवता, ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस समय से नहीं खुल पायी। इसके अलावा हावड़ा-मशाग्राम, हावड़ा-बंडेल, हावड़ा-तारकेश्वर, हावड़ा-हरिपाल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं।

By Moumita Bhattacharya

Sep 23, 2025 11:07 IST
Prev Article
भारी बारिश के बाद हावड़ा-सियालदह डिवीजन में रेल सेवाएं प्रभावित, लोकल ट्रेन समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: