5 अक्टूबर को रेड रोड पर कार्निवल, कौन-कौन सी सड़कों पर गाड़ियों का आवागमन बंद रहेगा ?

आगामी 5 अक्टूबर को कोलकाता में दुर्गापूजा कार्निवाल होगा। यह कार्निवाल रेड रोड पर आयोजित होगा। शहर की सबसे बेहतरीन प्रतिमाएं इस कार्निवाल में भाग लेंगी और इस कार्निवाल के कारण शहर की कई सडक़ों में यातायात नियंत्रित किया जाएगा। इस संबंध में लालबाजार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

By Shramana Goswami, Posted by:, लखन भारती

Oct 02, 2025 16:25 IST

देखें, किस मार्ग पर वाहनों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा।


1. एजेसी बोस रोड पर एक्साइड क्रॉसिंग से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, न्यू रोड, लवर्स लेन, रेड रोड में दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक मालवाहक वाहनों का संचालन नियंत्रित किया जाएगा। अपराह्न 3 बजे के बाद मालवाहक वाहनों का संचालन लागू रहेगा।

2. दोपहर 2 बजे से कार्निवल समाप्त होने तक खिदिरपुर रोड पर हेस्टिंग्स क्रॉसिंग से लवर्स लेन तक यातायात बंद रहेगा। केवल कार्निवल में हिस्सा लेने वाले वाहन इस मामले में छूट पाएंगे। अन्य वाहन विद्यासागर सेतु से यात्रा कर सकते हैं।

3. दोपहर 2 बजे से जवाहरलाल नेहरू रोड क्रॉसिंग-मेयो रोड (वेस्ट बाउंड) पर यातायात बंद रहेगा।

4. दोपहर 2 बजे से रेड रोड, लवर्स लेन, क्वीनस्‍वे, पलाशी गेट रोड, एस्प्लैनेड रैम्प बंद रहेंगे।

5. जो लोग पैदल कार्निवाल देखने आएंगे, वे एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, आउटराम रोड, मेयो रोड या आरआर एवेन्यू के रास्ते आ सकते हैं।

6. दोपहर 12 बजे से कार पार्किंग चौरंगी रोड, जवाहरलाल नेहरू रोड, कैथेड्रल रोड, क्वीनस्‍वे, मेयो रोड, स्ट्रैंड रोड, आरएन मुखर्जी रोड, हेयर स्ट्रीट में कर सकते हैं।

Prev Article
नम आंखों से देवी दुर्गा का विर्सजन, सिंदूर खेला
Next Article
बंगाल में बारिश कब कम होगी? क्या कह रहा है मौसम विभाग ?

Articles you may like: