इस सप्ताह के शुरुआत में ही उत्तर बंगाल में हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन में कई मकान पूरी तरह से बह गए हैं। सिर्फ घर में रखे सामान ही नहीं बल्कि आवश्यक दस्तावेज भी प्राकृतिक आपदा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसी स्थिति में उन परीक्षार्थियों का क्या होगा, जो कुछ महीनों बाद ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा देने वाले हैं? फरवरी में उच्च माध्यमिक की आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है और उससे पहले आवश्यक सभी दस्तावेज पानी में बह जाने की वजह से उत्तर बंगाल के काफी परीक्षार्थी हताश हो गए हैं।
ऐसे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उच्च माध्यमिक काउंसिल ने बड़ा कदम उठाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल के परीक्षार्थियों को आवश्यक सभी कागजातों की दूसरी प्रति (Duplicate) निःशुल्क मुहैया करवायी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल द्वारा जारी विज्ञप्ति के हवाले से बताया गया है कि उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ व प्राकृतिक आपदा में जिन छात्र-छात्राओं के आवश्यक कागजात पानी में भीग कर नष्ट हो गए हैं या बह गए हैं, उन्हें सभी कागजातों की दूसरी प्रति जल्द से जल्द निःशुल्क मुहैया करवायी जाएगी।
इसके साथ ही उन सभी दस्तावेजों की सूची भी दी गयी है, जिन्हें उच्च माध्यमिक काउंसिल निःशुल्क मुहैया करवाएगा। इनमें शामिल है -
*रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
*एडमीट कार्ड
*मार्कशीट
इस बारे में उच्च माध्यमिक काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य के हवाले से बताया गया है कि प्राकृतिक आपदा की वजह से छात्र परेशानी में पड़ गए हैं। इसलिए उनकी असुविधा की बात को ध्यान में रखते हुए ही आवश्यक दस्तावेजों की दूसरी प्रति उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी दस्तावेजों की दूसरी प्रति प्राप्त करने के लिए छात्रों को संबंधित स्कूल के प्रधान शिक्षक या शिक्षिका के माध्यम से आवेदन करना होगा। स्कूल की तरफ से काउंसिल से संपर्क किया जाएगा।
सिर्फ दस्तावेज ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल में आयी भयावह बाढ़ में अगर किसी परीक्षार्थी की किताबें नष्ट हो गयी है, तो उसकी मदद भी की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि बाढ़ की वजह से जिन परीक्षार्थियों की किताबें नष्ट हो गयी हैं या बह गयी हैं, उन्हें भी अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा।
स्कूल व जिला परिदर्शक हमसे संपर्क करेंगे। कितने परीक्षार्थियों को नुकसान हुआ है, उसे रिपोर्ट के आकार में बताने के लिए कहा गया है। यह रिपोर्ट मिलते ही सभी परीक्षार्थियों तक आवश्यक सभी सरकारी किताबें पहुंचा दी जाएंगी।
लेकिन केवल उच्च माध्यमिक ही नहीं बल्कि फरवरी में होने वाले माध्यमिक परीक्षा के बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भी उत्तर बंगाल में आयी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड के एक अधिकारी के हवाले से बताया जाता है कि इस बारे में शिक्षा विभाग का जो आदेश होगा, उसके आधार पर ही आगे कदम उठाया जाएगा।