UGC NET दिसंबर की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, कितनी फीस और कब तक कर सकेंगे आवेदन?

ध्यान दें, UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थी UGC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 07, 2025 20:42 IST

अगर आप इस साल दिसंबर (December 2025) में होने वाली UGC NET की परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं, तो ध्यान दें। UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षार्थी UGC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्तूबर से शुरू हुई है, जो अगले 1 महीने तक की जा सकेगी।

बताया जाता है कि UGC NET दिसंबर 2025 की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन 7 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है। 7 नवंबर 2025 की देर रात तक आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 निर्धारित की गयी है। आवेदन में अगर किसी कारणवश कोई गलती हो जाती है तो परीक्षार्थी उसे 10 से 12 नवंबर 2025 के बीच सुधार सकेंगे।

UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन को कई श्रेणियों में बांटा गया है। सामान्य आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹1159, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और एससी-एसटी व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹325 निर्धारित किया गया है।

कैसे करेंगे रजिस्ट्रेशन -

  1. UGC NET दिसंबर 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही 'UGC NET December 2025 Registration' लिंक दिखेगा, जिसपर क्लिक करें।
  3. यहां आपसे व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएंगी, जिन्हें भरे।
  4. अब शैक्षणिक दस्तावेज अपलोड करने और आवेदन शुल्क भरने के लिए कहा जाएगा।
  5. यह आखिरी चरण सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस चरण में फॉर्म सबमिट करना होगा, लेकिन उससे पहले भरी गयी सारी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  6. फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रखें।
Prev Article
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीयू की वीसी शांता दत्त को हटना होगा पद से, कौन बनेंगे स्थायी वीसी?
Next Article
WBCS परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, कब होगी परीक्षा? कब से आवेदन शुरू?

Articles you may like: