कल यानी शुक्रवार को घोषित होने वाला है पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर का रिजल्ट। इस साल सेमेस्टर पद्धति से उच्च माध्यमिक की परीक्षा ली गयी थी। इस बारे में उच्च माध्यमिक काउंसिल से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 12.30 बजे संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से काउंसिल के चेयरमैन चिरंजीव भट्टाचार्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेंगे। बताया जाता है कि तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न होने के करीब 39 दिनों बाद रिजल्ट घोषित किया जा रहा है।
कितने बजे से परीक्षार्थी देख सकेंगे रिजल्ट?
उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा गत 8 सितंबर को शुरू हुई थी जो 22 सितंबर को खत्म हुई थी। देश भर में पश्चिम बंगाल ही पहला राज्य है जहां उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सेमेस्टर पद्धति को लागू किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस साल लगभग 6 लाख 60 हजार 343 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 98.42 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
साल 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी संख्या में परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद 1.58 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट दोपहर 2 बजे से उच्च माध्यमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट निम्न वेबसाइट पर देख सकेंगे -
परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना एग्जामिनेशन रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन देना पड़ेगा।