अमित शाह का राहुल गांधी पर तीखा वार, कहा - बिहार से इटली तक कर ले पैदल मार्च, नहीं होगा फायदा

आखिरी चरण के मतदान से पहले अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं, इसलिए राहुल गांधी वोट चोरी की बात कर रहे हैं। लेकिन हम घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे।

By Moumita Bhattacharya

Nov 10, 2025 00:05 IST

आखिरी चरण के मतदान से पहले बिहार में तनाव का माहौल है। बिहार में आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को होनी है और रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था। लेकिन कांग्रेस सांसद ने इससे पहले ही भाजपा पर वोटों में हेराफेरी का आरोप लगा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के अरवल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इसका जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, 'राहुल चाहें तो बिहार से इटली तक मार्च कर सकते हैं। लेकिन घुसपैठियों को मैं नहीं छोड़ूंगा।' इसके साथ ही उन्होंने वामपंथियों पर भी तीखा वार किया।

पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी इशारों में लगातार कह रहे थे कि वह हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं। बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले उन्होंने किया भी कुछ ऐसा ही। उन्होंने एक ब्राजीलियाई मॉडल की फोटो सामने लाकर दावा किया कि हरियाणा में कम से कम 10 जगहों से उसका नाम 22 बार वोटर लिस्ट में दर्ज है। राहुल गांधी के इस दावे से हड़कंप मच गया है।

हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलने का मौका नहीं गंवाया है। उन्होंने राहुल को चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'राहुल गांधी वोट चोरी की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। लेकिन हम घुसपैठियों को नहीं रहने देंगे। राहुल चाहें तो बिहार से इटली तक पैदल मार्च कर सकते हैं। लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं होगा।'

Also Read| लालकृष्ण आडवाणी की ढाल बनें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, कहा - एक घटना के आधार पर...

राहुल गांधी पर तीखा वार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने पलटवार किया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह सब सियासी ड्रामा है। अगर आपको लगता है कि वोट चुराए गए हैं, तो आप चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं करते? इसके साथ अमित शाह ने वामपंथियों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश से माओवादियों का सफाया करने का काम चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगर इंडिया गठबंधन के सहयोगी लिबरेशन फ्रंट को सत्ता में आने का जरा सा भी मौका मिला, तो माओवाद वापस आ जाएगा। रक्तरंजीत हो जाएगा बिहार।

बिहार में आखिरी चरण का मतदान मंगलवार (11 नवंबर) को होने हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसके बावजूद राहुल बिहार में SIR पर निशाना साध रहे हैं। उनका दावा है कि वोट चोरी को संस्थागत बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा ही नहीं, बिहार और छत्तीसगढ़ में भी वोटों की चोरी हुई है।

Prev Article
जब बिहार स्वर्ण युग में प्रवेश करता है तो वह भारत के स्वर्ण युग का प्रतीक होता हैः योगी
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: