बिहार में जीत दर्ज होने के बाद अब नजर पश्चिम बंगाल पर। शुक्रवार को नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार ने बंगाल विजय का रास्ता तैयार कर दिया है। बिहार की तरह बंगाल से भी जंगलराज उखाड़ फेंका जाएगा।”
बिहार में चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से ही प्रधानमंत्री की ज़ुबान पर ‘जंगलराज’ शब्द था। मुख्य रूप से, लालू राज की याद दिलाकर उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला। अब पश्चिम बंगाल में भी ‘जंगलराज’ खत्म करने का संदेश मोदी के बयान में सुनाई दिया। उनका कहना था , “गंगा बिहार से होकर बहते हुए बंगाल पहुंचती है। बिहार ने ही बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता आसान किया है। मैं बंगाल के भाई-बहनों को भी बधाई देता हूं। अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी।”
हालांकि बिहार चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद ही तृणमूल कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा, “बिहार के चुनाव परिणाम का बंगाल की राजनीति पर कोई असर नहीं है। बंगाल की जनता आने वाले चुनाव में भी ‘मां- माटी- मानुष’ के विकास पर ही भरोसा करेगी। भाजपा को बंगाल की जनता फिर से खारिज कर देगी।”
सुबह से मिल रहे रुझानों को देखते ही केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने भी कह दिया कि बिहार के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य बंगाल होगा। उन्होंने एक समाचार माध्यम से बातचीत में यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में “बांग्लादेशी सरकार, रोहिंग्या की सरकार” है।
इसके जवाब में राज्य की मंत्री शशी पांजा ने कहा, “भाजपा एक विषवृक्ष है! भाजपा के छोटे -बड़े नेता सब मुंह खोलते ही सिर्फ जहर फैलाते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बंगाल को अपमानित करते हुए सारी सीमाएं पार कर गए हैं। जिस बंगाल में हर धर्म, हर जाति, हर वर्ग के लोग शांति से रहते हैं, उस बंगाल को वह रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का राज्य कह रहे हैं। इस तरह का अपमान बंगाल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले दिनों में कड़ा जवाब देने के लिए बंगाल तैयार है। भाजपा दिन गिनना शुरू कर दे।”