जब बिहार स्वर्ण युग में प्रवेश करता है तो वह भारत के स्वर्ण युग का प्रतीक होता हैः योगी

योगी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ज़ोर देते हुए कहा कि यूपी में सब कुछ अब ठीक है। 'ना कर्फ्यू है, ना दंगा है, यूपी में सब चंगा है।’

By डॉ अभिज्ञात

Nov 09, 2025 16:55 IST

अररियाः बिहार के युवाओं, मतदाताओं, किसानों और नागरिकों से आह्वान करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि वे समृद्ध और विकसित बिहार के निर्माण के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि अच्छा शासन और मजबूत नींव ही प्रगति की कुंजी हैं। योगी बिहार के अररिया के सुपौल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जहाँ शाम तक चुनाव प्रचार के दूसरे चरण का समापन हो जायेगा। पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान के बाद अब बिहार 11 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए तैयार हो रहा है, जिसमें 122 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

योगी ने कहा कि बिहार चुनाव के पहले चरण में हुई मतदान दर और शुरुआती रुझानों ने यह दिखा दिया है कि यदि राज्य को प्रगति करनी है तो लोगों को अपने मत का उपयोग करके इसे समृद्धि और विकास की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाना होगा।

उन्होंने कहा कि आज बिहार का युवा, मतदाता, किसान और हर नागरिक अच्छे शासन और समृद्धि की मज़बूत नींव पर एक समृद्ध और विकसित बिहार बनाना चाहता है। चुनाव के पहले चरण की मतदान दर और शुरुआती रुझान इस बात का प्रमाण हैं। इतिहास गवाह है कि जब-जब बिहार ने प्रगति की है तब-तब भारत ने भी तरक्की की है। जब बिहार स्वर्ण युग का अनुभव करता है तो वह भारत के स्वर्ण युग का प्रतीक होता है।

बिहार की 'डबल इंजन सरकार' की प्रशंसा करते हुए योगी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ज़ोर देते हुए कहा कि यूपी में सब कुछ अब ठीक है। 'ना कर्फ्यू है, ना दंगा है, यूपी में सब चंगा है।’

Prev Article
लाइट बंद! आरजेडी का बिहार के स्ट्रांग रूम में संदिग्ध गतिविधि का आरोप, आयोग की सफाई
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: