लाइट बंद! आरजेडी का बिहार के स्ट्रांग रूम में संदिग्ध गतिविधि का आरोप, आयोग की सफाई

दूसरे चरण से पहले बिहार में फिर से बढ़ा तनाव

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 09, 2025 13:41 IST

पटनाः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक स्ट्रांग रूम में संदिग्ध गतिविधि का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा है कि उस स्ट्रांग रूम में सत्तारूढ़ दल कोई धांधली कर रहा है। पहले चरण के मतदान समाप्त होने के बाद, स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच जनता की निगाहें अब नतीजों पर टिकी हैं।

आरजेडी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक सीसीटीवी फुटेज क्लिप साझा करते हुए दावा किया कि कई विधानसभा क्षेत्रों के कैमरे एक-एक करके बंद किए जा रहे हैं। उसने यह भी दावा किया है कि देर रात एक पिकअप वैन को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में आते-जाते देखा गया।

अपनी पोस्ट में आरजेडी ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि देश के सबसे बड़े वोट चोर बिहार में प्रचार के बहाने तंबू लगाकर मीडिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार बिहार इन बाहरी लोगों को सबक सिखाएगा। वे बिहार में लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन बिहारी ऐसा कभी नहीं होने देंगे।

आरोपों के जवाब में निर्वाचन आयोग ने बयान जारी कर बताया कि प्राथमिक जांच की जा चुकी है। आयोग ने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी फीड दो स्थानों-मुख्य नियंत्रण कक्ष और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए अलग कक्ष में लगातार देखी जा रही थी। दोनों स्थानों पर कैमरे हर समय चालू थे।

हालांकि आयोग ने स्वीकार किया कि पाँच विधानसभा केंद्रों में से एक 129 महनार में डिस्प्ले स्क्रीन कुछ देर के लिए ऑटो टाइमआउट की वजह से बंद हुई थी, जिसे तुरंत दोबारा चालू कर दिया गया। पिकअप वैन के बारे में आयोग ने स्पष्ट किया कि वह गाड़ी सुरक्षा कर्मियों के लिए बिस्तर और आवश्यक सामग्री पहुंचाने आई थी। इसके बावजूद राजनीतिक बहस थमने का नाम नहीं ले रही है।

Prev Article
पैसा ले लो, लेकिन उन्हें वोट मत देनाः प्रियंका गांधी वाड्रा
Next Article
NDA का बिहार में प्रचंड विजय प्रदर्शन, INDIA गठबंधन हुआ धराशायी

Articles you may like: