क्या अगले साल सस्ता होगा सोना? क्या है साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी? पढ़िए यहां

हर साल की तरह इस साल भी 2026 में क्या होने वाला है, इस बारे में बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां चर्चा में आ गई हैं। उनमें से एक है बाबा वेंगा की 2026 में सोने की कीमत को लेकर की गयी भविष्यवाणी।

By Shramana Goswami, Posted By : Moumita Bhattacharya

Dec 02, 2025 19:54 IST

नए साल से पहले ही बाबा वेंगा (Baba Vanga) की भविष्यवाणियों को लेकर अटकलें शुरू हो जाती हैं। बाबा वेंगा को आज के जमाने का नास्त्रेदमस कहा जाता है। बुल्गारिया के रहने वाले बाबा बाबा वेंगा ने अपनी जिंदगी में कई भविष्यवाणियां की हैं। हैरानी की बात है कि बाद में सभी भविष्यवाणियां सच साबित हुईं। हर साल की तरह इस साल भी 2026 में क्या होने वाला है, इस बारे में बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां चर्चा में आ गई हैं। उनमें से एक है बाबा वेंगा की 2026 में सोने की कीमत को लेकर की गयी भविष्यवाणी।

सोने की कीमतों के बारे में बाबा वेंगा ने क्या कहा?

भारत में इस समय 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार रुपये है। इस साल जिस तरह से सोने की कीमत बढ़ी है, उससे सोना मध्यम वर्गीय लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है। क्या अगले साल सोने की कीमतें नियंत्रण में आएंगी? क्या 2026 में सोने की कीमत कम होगी? क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

बाबा वेंगा की वायरल भविष्यवाणी के अनुसार अगले साल यानी 2026 में वैश्विक अर्थनीति में बड़ा बदलाव आएगा। पूरी दुनिया में आर्थिक संकट आएगा जिसका असर परंपरागत बैंकिंग पद्धति पर भी पड़ेगा। बैंक मुश्किल में पड़ेंगे, महंगाई बढ़ेगी और मुद्रा की कीमतें गिरेंगी। जैसे-जैसे आर्थिक संकट बढ़ेगा - सोने और चांदी की कीमत में काफी बढ़ोतरी होगी।

जब भी आर्थिक संकट आता है तो सोने और चांदी में निवेश करने का ट्रेंड बढ़ जाता है। क्योंकि सोने और चांदी में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले साल सोने की कीमत 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।

2026 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

  1. 2026 में कई देशों को भयानक प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ेगा।
  2. इंसानों का पहली बार एलियंस से हो सकता है सामना।
  3. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का विस्तार होगा, जो इंसानी सभ्यता के लिए खतरा बन सकती है।

कौन हैं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा एक रहस्यमयी बुल्गारियाई महिला हैं, जिनकी आंखें एक प्राकृतिक आपदा में नष्ट हो गयी थी। कहा जाता है कि उसके बाद से ही उनमें भविष्य देखने की उनकी क्षमता आ गयी। उन्होंने प्रिंसेस डायना की मौत और अमेरिका में 9/11 हमलों जैसी कई भविष्यवाणियां की थी, जिनके सच होना सभी के लिए हैरान करने वाला था।

Prev Article
बनारस जाएं तो भूलकर भी न लाएं गंगाजल : लगेगा घोर पाप, जानते हैं क्यों?
Next Article
दिसंबर में पैदा होने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं दूसरों से अलग? कौन सी होती हैं 6 खासियतें?

Articles you may like: