9 नहीं इस साल 10 दिनों की होगी नवरात्रि, जानिए कब रखेंगे अष्टमी का व्रत और कब करेंगे कन्या पूजन?

क्या आप जानते हैं कि 22 सितंबर को प्रतिपदा के साथ नवरात्रि शुरू तो हो रही है लेकिन विजयादशमी मनायी जाएगी 2 अक्तूबर को। यानी इस साल 9 नहीं बल्कि पूरे 10 दिनों तक चलने वाली है नवरात्रि।

By Moumita Bhattacharya

Sep 24, 2025 19:42 IST

अनंत चतुर्दशी के बाद से ही नवरात्रि के शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर को हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 22 सितंबर को प्रतिपदा के साथ नवरात्रि शुरू तो हो रही है लेकिन विजयादशमी मनायी जाएगी 2 अक्तूबर को। यानी इस साल 9 नहीं बल्कि पूरे 10 दिनों तक चलने वाली है नवरात्रि।

तो कौन सी ऐसी तिथि है, जो दो दिन रहेगी और कब अष्टमी का व्रत रखा जाएगा? कब होगी नवमी जब आप कर सकेंगे कन्या पूजन? और क्यों इस साल की नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 10 दिनों की होने वाली है।

आइए जान लेते हैं -

जानकारों का कहना है कि 22 सितंबर को प्रतिपदा तिथि में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। 23 सितंबर को द्वितीया तिथि होगी, जिस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी। तृतीया तिथि 24 सितंबर को लगेगी लेकिन 25 सितंबर को भी तृतीया तिथि ही रहेगी। इसलिए इस साल नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 10 दिनों की होने वाली है।

कब होगी महाअष्टमी?

नवरात्रि में 1 दिन का समय बढ़ जाने की वजह से श्रद्धालुओं में काफी असमंजस की स्थिति भी देखी जा रही है। इस साल 30 सितंबर को महाअष्टमी का व्रत रखा जाएगा, जिसका 1 अक्तूबर को पारण होगा। यानी 1 अक्तूबर को नवमी तिथि की पूजा होगी। कई जगहों पर नवमी और कुछ जगहों पर अष्टमी को कन्यापूजन का विधान है। इसलिए निर्धारित दिन कन्या पूजन होगा। इसके बाद 2 अक्तूबर को विजयादशमी या दशहरा मनायी जाएगी। इस दिन देवी दुर्गा के विसर्जन के साथ नवरात्रि सम्पूर्ण होगी।

Prev Article
शारदीय नवरात्रि के 9 दिन कौन से रंगों का है सबसे ज्यादा महत्व? जाने किस दिन पहने कौन सा रंग?
Next Article
यहां भगदड़ में 10 श्रद्धालुओं की मौत! क्यों कहलाता है वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर ‘मिनी तिरुपति’?

Articles you may like: