हेलीकॉप्टर को लेकर हुई परेशानी के बाद आखिरकार तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) झारखंड सरकार से हेलीकॉप्टर लेकर बीरभूम की सभा में पहुंचे। बीरभूम की सभा मंच पर पहुंचने के बाद ही अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "मुझे आने में 2 घंटे देर हुई लेकिन भाजपा की जिद्द, बंगाल विरोधी जमींदारों की जो जिद्द है उससे 10 गुना ज्यादा मैं जिद्दी हूं। इसलिए मैं यहां पहुंच गया।" साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीरभूम से 11-0 चाहिए।
बता दें, मंगलवार को अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर को लेकर बेहला फ्लाइंग क्लब में अनुमति नहीं दी गयी थी। अभिषेक बनर्जी को दोपहर 12 बजे तक बीरभूम पहुंचकर तारापीठ मंदिर में माता का दर्शन और पूजा भी करना था।
बताया जाता है कि निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी DGCA की अनुमति नहीं मिल रही है। तृणमूल का आरोप है कि अभिषेक बनर्जी के प्रचार से भाजपा डर गयी है। इसलिए DGCA के माध्यम से उन्हें रोकने की कोशिश की गयी।
अभिषेक बनर्जी ने इस घटना को साजिश करार देते हुए कहा कि अभी तो चुनाव शुरू भी नहीं हुआ है न ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है। उससे पहले ही 'बंगाल विरोधी' भाजपा ने 'साजिशें' रचना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बीरभूम पहुंचकर तारापीठ मंदिर में पूजा करके सभा मंच पर जाने की बात तो थी लेकिन हेलीकॉप्टर की अनुमति नहीं मिलने की वजह से उसके समय में परिवर्तन करना पड़ा।
झारखंड के मुख्यमंत्री से मांगी गयी मदद
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संपर्क कर उनसे हेलीकॉप्टर मांगी गयी जिससे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी बीरभूम पहुंचे। अभिषेक बनर्जी ने सभा मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा, "किसी भी धमकी, डर, षड्यंत्र के सामने हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, 'जितना भी हमला करें, फिर से जीतेगा बंगाल।' (जतोई करो हामला, आबार जीतबे बांग्ला)
बता दें, साल 2024 में लोकसभा चुनाव में तृणमूल में जीत की धारा को बरकरार रखा था। जिले के सभी लोकसभा केंद्रों पर तृणमूल ने ही कब्जा किया था। दक्षिण 24 परगना की तरह ही अभिषेक बनर्जी ने बीरभूम में एक बार फिर से कहा, "जितना ही SIR हो, इस विधानसभा चुनाव में बीरभूम से 11-0 ही चाहिए।"
भाजपा सांप की तरह है
सभा के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा, "भाजपा एक सांप की तरह है। भले ही आप अपने घर के पीछे 1 सांप को पालो या 18 सांपों को, वे आपको काटेंगे ही। आने वाले चुनावों में इस बार यह सुनिश्चित करना होगा कि अलीपुरदुआर में कोई सांप न रह सकें। मैं भाजपा से 10 गुना ज्यादा जिद्दी हूं और उनके व्यवहारों के खिलाफ हूं। इस बार के चुनावों में मतदान के कतार में खड़े होकर EVM के माध्यम से उन्हें सबक जरूर सिखाएं। जो लोग संविधान को बदलना चाहते थे, उन्हें ही सत्ता से हटा दिया जाएगा।"
Even before the election dates were announced, the @BJP4India began its dirty tricks, misusing agencies to block the people’s voice.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) January 6, 2026
“They tried to stop me by denying the helicopter clearance. But I am far more stubborn than their conspiracies. I gave my word, and I came,”… pic.twitter.com/zHvXvvl7ma