ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, सड़क हादसे में कोलकाता पुलिस के ASI की मौत

शहाबुद्दीन भांगड़ डिवीजन के DC ऑफिस में कोलकाता पुलिस के ASI के तौर पर काम कर रहे थे।

By देवदीप चक्रवर्ती, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 12, 2025 00:02 IST

उत्तर दक्षिण 24 परगनाः बसंती हाईवे पर गुरुवार रात हुए एक दर्दनाक हादसे में कोलकाता पुलिस के ASI शहाबुद्दीन बिस्वास (45) की मौत हो गई। शहाबुद्दीन भांगड़ डिवीज़न के DC ऑफिस में तैनात थे। ड्यूटी खत्म करने के बाद वे अपनी बाइक से कोलकाता के बॉडीगार्ड लाइन क्वार्टर लौट रहे थे।

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, बैरमपुर के पास घना कोहरा छाया हुआ था। तभी पीछे से ओवरटेक करते हुए एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का पहिया उनकी कमर के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही DC सैकत घोष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है लेकिन ड्राइवर फरार है और उसकी तलाश जारी है।

बसंती हाईवे पर लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। इसी हाईवे पर बुधवार को भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें जेल में बंद शेख शाहजहां के खिलाफ केस में गवाह भोलानाथ घोष के बेटे सत्यजीत घोष और उनके ड्राइवर की मौत हुई थी। उस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बसंती हाईवे पर दिन-रात ट्रक और लॉरी तेज और लापरवाही से चलते हैं जिससे हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

Prev Article
"शाहजहां की साजिश, ड्राइवर को भागने में मदद की गई", भोलानाथ ने शिकायत में और क्या कहा?

Articles you may like: