नरेंद्रपुर के एक पशु केंद्र में पाले हुए कुत्ते को जहर देकर मार देने का मामला सामने आया है। नरेन्द्रपुर थाना क्षेत्र के पुबली गार्डन के एक एनिमल क्रेश यानी पालतू जानवर केंद्र के खिलाफ यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के सार्वजनिक होते ही इलाके में तेजी से चर्चा फैल गई। नरेन्द्रपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता कुदघाट क्षेत्र की निवासी इतुपर्णा पाल हैं। इनका कहना है कि उनका घर इसी पशु देखभाल संस्था के पास था, बाद में संस्था ने कई बार अपना स्थान बदल लिया। संस्था का नाम है ‘प्यार का घर’। जब पालतू को कोई समस्या होती या घर में कोई दिक्कत होती, तब उन्हें यहीं रखा जाता था।
‘पेट पैरेंट’ इतुपर्णा ने बताया कि 4 दिसंबर को उन्होंने भी अपने पालतू कुत्ते को उसी केंद्र में रखा लेकिन अगले दिन ही उन्हें कुत्ते की मौत की खबर मिली। उन्होंने कहा, ‘जब छोड़ कर गए थे तब वह बिलकुल ठीक था। अचानक आधी रात को फोन आया कि आपका कुत्ता शांत स्थिति में दिख रहा है। तुरंत वहां पहुंचने पर देखा कि वह पूरी तरह से कमजोर हो गया है। डॉक्टर की कोई व्यवस्था तो नहीं, यहाँ तक कि थर्मामीटर भी नहीं है।
यहीं अंत नहीं है, इतुपर्णा की शिकायत है कि बाद में जब उन्हें एक पशु चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, तो डॉक्टर ने बताया कि शरीर में विष के जाने के कारण ही मृत्यु हुई। इसके बाद ही इतुपर्णा पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पशु केंद्र के खिलाफ अव्यवस्था और लापरवाही की शिकायत की है। इतुपर्णा कहती हैं, 'पशु केंद्र चला रहे हैं, इस तरफ न्यूनतम कोई दवा या चिकित्सक की व्यवस्था नहीं है। अगर सही समय पर इलाज होता तो शायद मेरा कुत्ता बच जाता। ऐसा किसी के साथ न हो, इसलिए मैं पशु केंद्र के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती हूं।' घटना की जांच नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।