उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। यहां एक युवक को प्यार करने का खौफनाक अंजाम से भुगतना पड़ा। युवक के साथ ऐसी बर्बरता की गई कि स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। हालांकि युवक के साथ जघन्य अपराध करने वाले कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार तो कर ली थी लेकिन सभी हिरासत से बाहर आ गए जिसकी वजह से लोगों में रोष है।
स्थानीय विधायक सनत दे ने इस विषय पर कहा, 'ऐसी घटनाएँ अवांछनीय हैं। ऐसे निर्दयी अत्याचार को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैंने जेटिया थाना के इंस्पेक्टर और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया है ताकि आरोपियों को उचित सजा मिल सके।' बैरकपुर के पुलिस कमिश्नर मुरलीधर शर्मा ने कहा, 'सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपियों को कड़ी सजा मिले।'
यह है मामलाः
नैहाटी के जेटिया थाना इलाके के रवींद्रनगर का रहने वाला संदीप घोष का एक युवती प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का पहले किस अन्य युवक से भी प्यार था। हालांकि युवती ने पूर्व प्रेमी को कि किसी कारणवश छोड़ कर संदीप से प्यार करने लगी थी। इसे लेकर संदीप के साथ कुछ युवकों से दुश्मनी हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि युवती के पूर्व प्रेमी और उसके कुछ साथी मिलकर संदीप के साथ बर्बरता से पेश आये। इससे पहले संदीप को धमकियां मिलती रहती थी।
ऐसी बर्बरताः
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि 28 नवंबर की रात संदीप को कुछ युवकों ने बुलाया। मेलजोल बढ़ाई और उसके बाद उसे शराब पिलायी। उसके बाद उसे एक आम के बगीचे में ले जाकर रात भर पीटा और संदीप के मुंह पर पेशाब कर बीडीओ बनाया। आरोप है कि जघन्य अपराध में कल्य़ाणी हाई-वे के पास काटागंज के निवासी जीत सरकार और पास के इलाके पल्लादह के निवासी शुभ्रनील किस्कू शामिल हैं क्योंकि ये दोनों ही संदीप को फोन करके आम के बगीचे में बुलाया था। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन छोटे अपराध की धारा दर्ज रहने की वजह से दोनों को जमानत मिल गई। मामला शांत नहीं हुआ, स्थानीय लोगों तक बात पहुंची तो लोगों में गूस्सा फूट पड़ा। मामला विधायक तक चला गया। विधायक सनत दे के हस्तक्षेप में पुलिस फिर सक्रिय हो गई।
संदीप की मां का कहना है कि रात के लगभग तीन बजे उसके बेटे संदीप ने मुझे फोन किया। वह खुद बगीचे में जाकर कपछ युवकों के चंगुल से छोड़कर बेटे को घर ले आयी। उसके बेटे को इतना मारा गया कि उसे दो टांके लगे हैं। संदीप के पड़ोसियों पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं।
अत्याचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संदीप का परिवार डरा हुआ है। उन्हें डर है कि आरोपी जमानत लेने के बाद फिर से हमला कर सकते हैं।