कांचरापाड़ाः धर्मवीर कॉलोनी में भयानक आग लगने से दो घर जलकर खाक

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: लखन भारती

Dec 03, 2025 12:20 IST

मंगलवार रात को उत्तर 24 परगना जिले के कांचरापाड़ा नगरपालिका के धरमवीर कॉलोनी में मंगलवार की रात आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी हताहत होने की खबर नहीं है। प्रारंभिक जांच में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद सोनाली सिंहराय घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया है। घटना की जांच शुरु कर दी गई है।

पुलिस और स्थानीय निवासियों के सूत्रों से पता चला कि कॉलोनी में समीर दास और रीना दास एक दूसरे के घर के पास रहते हैं। उसी रात उनके घर में आग लग जाती है। घर की सारी चीजें धधक उठती हैं। काले धुएं से इलाका ढंक गया। इससे लोगों में आतंक फैल गया।

पहले पास के ही स्थानीय निवासी दौड़े आए। उन्होंने नाले के पानी से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ ही देर में दमकल की टीम मौके पर पहुँच गई। उन्होंने स्थिति को संभाला। धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया। हालांकि फर्नीचर से लेकर घर के कागजात तक सब कुछ राख हो गया। बीजपुर थानाे की पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुँचे।

पार्षद सोनाली सिंहराय ने प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। सोनाली ने कहा, प्रभावित लोगों से कहा कि ‘चिंता की कोई बात नहीं है। प्रशासन हर तरह से आपके साथ है।’

Prev Article
‘SIR पर चर्चा करने पर ड्रामा ?’, अभिषेक का प्रधानमंत्री से सवाल

Articles you may like: