बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित 102वीं वाहिनी की सीमाचौकी घोजाडांगा चैक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए दो भारतीय तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे तस्कर अवैध सोने के 20 बिस्कुटों को एक ट्रक के कैबिन में छिपाकर चेक पोस्ट से निकलने का प्रयास कर रहे थे, जब्त किये गए सोने के बिस्कुटों की कीमत लगभग तीन करोड़ दो लाख रुपये बताए जा रहे हैं।
कल दिनांक 30 नवम्बर की शाम लगभग 4 बजे के आस-पास सीमा चौकी घोजाडांगा के जवानों को एक गुप्त सुचना मिली कि 2 भारतीय तस्कर बांग्लादेश से तस्करी किये गए अवैध सोने को एक ट्रक में छिपा कर आगे तस्करी करने के उद्देश्य से घोजाडांगा चेकपोस्ट को पार करने की फ़िराक में हैं, सूचना की गम्भीरता को देखते हुए सीमा चौकी के जवानों को अतिरिक्त अलर्ट कर दिया, जिसके कुछ देर बाद वह संदिग्ध ट्रक चेक पोस्ट पर पहुंचा, जहां उस ट्रक की गहन तलाशी के दौरान केबिन में बहुत चालाकी से छिपाया गए एक पैकेट बरामद हुआ, जिसकी जांच करने पर उसके अंदर से सोने के 20 बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने तत्परता दिखते हुए सोने के बिस्कुटों को जब्त करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए दोनों तस्करों को आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी घोजाडांगा लाया गया, जहां पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने बताया की वे दोनों उत्तर 24 परगना जिले के ही रहने वाले हैं, व ईंट भट्ठे में मजदूरी एवं वाहन चालक का कार्य करते है। आगे उन्होंने बताया की यह सोना एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें सौंपा था, जिसको की घोजाडांगा चैकपोस्ट पार करने के बाद एक अन्य व्यक्ति को देना था जिसके बदले में उन्हें कुछ पैसे देने का वादा किया गया था लेकिन बीएसएफ ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया और वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके।
गिरफ्तार किये गए दोनों तस्करों को जब्त सोने व ट्रक के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवान तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं और निरंतर अपनी प्रतिबद्धता साबित कर रहें हैं। आगे उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो उसे तुरंत बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर मैसेज या वॉयस नोट के माध्यम से साझा करें।