मुर्शिदाबादः स्कूल के भीतर से प्रधानध्यापक का लटका हुआ शव बरामद हुआ। वे SIR के लिए BLO के रूप में काम कर रहे थे। परिवार का दावा है कि उस शिक्षक हामीमुल इस्लाम (47) पर गंभीर काम का दबाव था। शनिवार को स्कूल के ऑफिस कमरे से उनका लटका हुआ शव बरामद हुआ। यह मुर्शिदाबाद के भगवानगोला की घटना है।
भगवानगोला-2 ब्लॉक के अलाईपुर इलाके के निवासी हमीमुल थे। शनिवार रात रानीतला थाने के पाइकमारी चर-कृष्णपुर बॉयज स्कूल के ऑफिस रूम से उनका शव बरामद हुआ। परिवार के सूत्रों से पता चला है कि हमीमुल इस्लाम खरिबोना ग्राम पंचायत के पूर्व अलाईपुर बूथ के BLO के रूप में काम कर रहे थे। इसी के साथ वह स्कूल भी जाते थे।
शनिवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। हमीमुल के दादा फ़रमानुल कलाम ने बताया कि स्कूल छुटने के बाद काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटे। इसके बाद घर के लोग उनकी तलाश शुरू करते हैं। पड़ोस और बाजार इलाके में खोजने के बावजूद उन्हें नहीं मिला। रिश्तेदार स्कूल गए। वहीं ऑफिस रूम से उनका शव बरामद हुआ।
खबर पाकर रानीतला थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर उसे नसीपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दादा फारमानुल कलाम का बयान है कि भाई BLO का काम कर रहा था। काम को लेकर वह बहुत दबाव में था। हम जब फोन करते थे तो फोन नहीं मिलता था। कभी-कभी वह परेशान भी हो जाता था। शायद काम के तनाव में उसने ऐसा कठिन निर्णय लिया।' पुलिस घटना की जांच कर रही है।