मोबाइल टॉवर से छलांग लगाकर मां के सामने बेटे ने की खुदकशी

By रीनिका राय चौधरी, Posted by: लखन भारती

Oct 24, 2025 18:12 IST

आखिरी बार माँ की एक झलक पाने के लिए उसे फोन करता है। वह फोन पाकर माँ कान में फोन लगाए दौड़ती हुई घर के पास स्थित एक मोबाइल टावर के नीचे आती हैं।

फोन पर अपनी मां से वह कहता है, 'मैं अब नहीं जिऊंगा। मैं टावर से कूद जाऊंगा।' मना करने के बावजूद, मां की आंखों के सामने ऊंचे मोबाइल टावर से कूदकर अपरूप हाजरा (15) स्थल पर ही अपनी जिंदगी खत्म कर लेता है। गुरुवार दोपहर को यह घटना मुर्शिदाबाद के कांदी थाना के जीवंटी गांव में घटी। यह दृश्य देखकर युवक की मां स्तब्ध रह जाती हैं! वह कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। भैया दूज के दिन घटी ऐसी घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया है।

सूत्रों की खबर के अनुसार, अपूर्व दो भाई हैं। उनकी कोई बहन नहीं है। इसलिए पड़ोसी घर की बहनें हर साल दोनों को 'तिलक' लगाती हैं। उस दिन भी उन्हें 'तिलक' लेने के लिए निमंत्रण मिला था। 'तिलक' लेने जाने से पहले कपड़े पहनने को लेकर दोनों भाइयों में बहस हो गई। माँ सगरिका छोटे बेटे के पक्ष में बड़े भाई अपूर्व को डांटती हैं। इसके बाद अपमान महसूस करके बड़ा भाई घर से लगभग आधे किलोमीटर दूर कंडी-बहरमपुर राज्य सड़क के किनारे फ़ील्ड में मौजूद मोबाइल टावर पर चढ़ जाता है। टावर की चोटी पर जाकर वहीं खड़े होकर अपनी माँ को फ़ोन पर बुलाता है। दौड़ते हुए घर से माँ टावर के नीचे पहुँचती हैं।

टॉवर पर खड़े बेटे की तरफ देखकर माँ फोन पर आहें भरती हुई चिल्लाती हैं, 'बेटा उतरो। ऐसा कुछ मत करना' लेकिन बेटे ने माँ की आवाज़ नहीं सुनी और नीचे खड़ी माँ को देख कर टॉवर से खाली हाथ नीचे कूद गया अपरूप। ऊंची टॉवर से गिरकर घटनास्थल पर ही 15 साल के किशोर की मौत हो गई। कूदने से पहले उस समय गाँव वाले और राहगीर टॉवर के नीचे इकट्ठा हो गए थे। कुछ लोग तो युवक की जान बचाने के लिए मछली पकड़ने का जाल ढूंढने लगे। क्योंकि अगर टॉवर के नीचे जाल रखा जाए तो कूदते समय युवक उसी जाल पर पहुंच जाएगा लेकिन गाँव वालों की उस सोच को विफल कर अपरूप ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।।

प्रत्यक्षदर्शी अयार अली शेख कहते हैं, 'टॉवर पर चढ़ने से पहले अपरूप को ऊपर निराश होकर बैठे हुए देखकर मैंने अपरूप से पूछा - 'कुछ हुआ क्या ?' लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद जमीन पर काम करते समय चिल्लाने-चीकचीक सुनकर देखा कि वह टॉवर पर चढ़ा हुआ खड़ा है। उसकी मां, मनाही करने के बावजूद भी उसने नहीं सुना।' कांडी थाना के आईसी मृणाल सिन्हा कहते हैं, 'असामान्य मृत्यु का मामला दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।

Prev Article
बेंगलुरु में आग से झुलसे मुर्शिदाबाद के एक और प्रवासी मजदूर की मौत, अब तक कुल 5 की गई जान
Next Article
मोटरसाइकिल में छिपा 55 लाख का सोना जब्त, बीएसएफ ने तस्कर को रंगे हाथों दबोचा

Articles you may like: