पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत की 71वीं वाहिनी की सीमाचौकी बोयराघाट के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बेहद सटीक कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह तस्कर 55 लाख रुपये से अधिक मूल्य के अवैध सोने को मोटरसाइकिल के फुटरेस्ट में छिपाकर तस्करी के इरादे से बोयराघाट चेकिंगपॉइंट के इलाके से निकलने की कोशिश कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में स्थित बीएसएफ की 71वीं वाहिनी की सीमाचौकी बोयराघाट के जवानों को गुप्त सूत्रों के माध्यम से एक सटीक सूचना मिली कि भारत–बांग्लादेश सीमा के नजदीक फिरोजपुर गांव का रहने वाला एक व्यक्ति बांग्लादेश से तस्करी किए गए अवैध सोने को सीमाचौकी के इलाके से लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही चेकपॉइंट पर तैनात जवानों को अतिरिक्त सतर्क कर दिया गया। सुबह करीब 10 बजे जवानों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। गहन तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के फुटरेस्ट के भीतर छिपाए गए सोने के दो बिस्किट एवं दो छोटे टुकड़े बरामद किये। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर सोने को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्यवाही के लिए उसे सीमाचौकी बोयराघाट ले गए।
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह व्यक्ति रघुनाथगंज थाना क्षेत्र का निवासी है। उसने आगे बताया कि यह मोटरसाइकिल उसे एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने सौंपी थी, जिसे वह आगे किसी अन्य व्यक्ति तक पहुँचाने वाला था। इसके बदले उसे दो हजार देने का वादा किया गया था लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
जब्त किए गए सोने की अनुमानिक कीमत 55,35,480/- आंकी गई है। पकड़े गए तस्कर को जब्त किए गए सोने और मोटरसाइकिल सहित आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।