दुर्गा पूजा में घुमाने के बहाने प्रेमिका को बुलाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म का आरोप प्रेमी समेत 3 युवकों पर लगाया गया है। बहरमपुर थाना की पुलिस ने इस मामले के तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना नवमी की रात की बतायी जाती है।
घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजनों ने बहरमपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। बताया जाता है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बारे में बहरमपुर थाना के आईसी ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर 3 युवकों को उसी रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। 1 अक्तूबर को बहरमपुर एसीजेएम अदालत में उन्हें पेश किया गया था, जहां न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों की जेल हिफाजत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि किशोरी की मेडिकल जांच की गयी है जिसमें दुष्कर्म के सबूत मिले हैं।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार 3 युवकों में से एक के साथ किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से जब युवक ने किशोरी को फोन पर दुर्गा पूजा में घुमाने की बात कहकर मिलने के लिए तो बुलाया तो वह राजी हो गयी। बताया जाता है कि किशोरी और तीन युवक एक ही मोटर साइकिल पर घूमने निकले थे। आरोप है कि इसके बाद किशोरी को भागीरथी के किनारे एक ईंट भट्टे में ले जाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
रात के समय जब ईंट भट्टे का मालिक दो ट्रैक्टर वहां रखवाने के लिए ड्राईवरों के साथ पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई। ट्रैक्टर ड्राईवरों को देखते ही तीनों युवक मौके से फरार हो गए। ड्राईवरों ने ही नाबालिगा को स्थानीय पुलिस कैम्प में पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार उस रात को ही युवकों के परिजनों को पुलिस कैम्प में बुलवाया गया था। इसके बाद ही बहरमपुर थाना की पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना में लेकर आयी। बाद में लिखित शिकायत के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।