तमिलनाडु पर बने निम्न दबाव का क्षेत्र ने पश्चिम बंगाल में सर्दियों को किया प्रभावित

निम्न दबाव की वजह से तमिलनाडु में कई जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। हालांकि यह पश्चिम बंगाल से काफी दूर मौजूद है लेकिन राज्य इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा।

By Moumita Bhattacharya

Nov 21, 2025 09:59 IST

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सच साबित करते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में श्रीलंका व तमिलनाडु के मध्य निम्न दबाव का एक क्षेत्र बना है। इसकी वजह से तमिलनाडु में कई जगहों पर भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। हालांकि यह पश्चिम बंगाल से काफी दूर मौजूद है लेकिन राज्य इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से पश्चिम बंगाल में आ रही ठंडी हवाओं के लिए रुकावट पैदा होने वाली है।

साल के अधिकांश समय उमस वाली गर्मी सहने वाले पश्चिम बंगाल में लोग नवंबर के दूसरे सप्ताह से सर्दियों का आनंद लेना शुरू ही कर रहे थे कि दूर किसी और राज्य में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र ने रंग में भंग डाल दिया। दक्षिण बंगाल में बारिश की शुरुआत इस साल जून के माह से हुई थी। लगभग अक्तूबर तक राज्य में बारिश हुई थी।

इस साल कोलकाता में इन 5 महीनों के दौरान रिकॉर्ड 1939 मिलीमीटर बारिश हुई। दक्षिण बंगाल में लगातार हुई भारी बारिश के बाद लोगों अब इस बारिश से छुटकारा पाना चाहते थे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। नवंबर के महीने में मौसम बदला और उत्तर-पश्चिम भारत से होकर ठंडी हवाओं का प्रवेश शुरू हुआ। दक्षिण बंगाल में तापमान का पारा तेजी से नीचे भी जा रहा था, लेकिन...!

दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में शक्तिशाली चक्रवाती सिस्टम बना। मिली जानकारी के अनुसार समय के साथ यह चक्रवाती सिस्टम ही अपनी थोड़ी शक्ति बढ़ाकर निम्न दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल में रात के समय का तापमान बढ़ रहा है।

जब तक निम्न दबाव का प्रभाव पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाएगा, तब तक पश्चिम बंगाल के मौसम में खास परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निम्न दबाव के प्रभाव से पश्चिम बंगाल में बारिश की संभावना नहीं के बराबर है लेकिन तापमान की गिरावट में निम्न दबाव की वजह से बाधा जरूर पहुंच रही है।

Prev Article
विश्व बाल दिवस के मौके पर नीली रोशनी से जगमगायी कोलकाता की ऐतिहासिक इमारतें
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: