न्यू टाउन में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिला के अपहरण और हत्या के मामले में राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन के खिलाफ विधाननगर जासूसी विभाग के अधिकारियों के हाथों में बड़ा सबूत हाथ लगा है। 28 अक्तूबर को सॉल्टलेक के दत्ताबाद से स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण करने के बाद उससे मारपीट करने और हत्या का आरोप राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन पर लगाया गया है। स्वर्ण व्यवसायी का शव यात्रागाछी में खालपाड़ पर झाड़ियों में से बरामद किया गया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक आरोपी बीडीओ का ड्राइवर भी है। इसके साथ ही जांच के दौरान पुलिस ने न्यूटाउन इलाके में 8 जगहों का सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किया है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा सॉल्टलेक में 6 जगहों का सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार विधाननगर जासूसी विभाग की पुलिस को अब एक महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिली है।
सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण के समय की और भी स्पष्ट फोटो जांच अधिकारियों के हाथ लगी है। अब तक कमरे में स्वर्ण व्यवसायी से मारपीट का कोई वीडियो पुलिस को नहीं मिला था, लेकिन बीडीओ के ड्राइवर राजू ढाली (जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है) के मोबाइल से स्वर्ण व्यवसायी से मारपीट का वीडियो भी पुलिस ने बरामद किया है।
News18 Bangla की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस वीडियो में मारपीट के समय मौके पर बीडीओ की उपस्थिति स्पष्ट दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि विधाननगर जासूसी विभाग की ओर से बीडीओ की पूरी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेज दिया गया है। संभावना जतायी जा रही है कि कल (मंगलवार) तक वह रिपोर्ट जांच अधिकारियों को मिल जाएगी।