शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने दिया संकेत, बढ़ सकती है SSC में रिक्त पदों की संख्या

रिक्त पद तैयार करने को लेकर मेरी मुख्यमंत्री के साथ बात भी हुई है। लेकिन जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, इस बारे में कानूनी तौर पर मैं कुछ नहीं कहूंगा।

By Pracheta Panja, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 17, 2025 17:38 IST

अगर जरूरी हुआ तो रिक्त पदों की संख्या बढ़ायी जा सकती है। सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कुछ तरफ ही इशारा किया। विकास भवन में संवाददाताओं से बात करते हुए ब्रात्य बसु ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया पहले संपन्न हो। रिक्त पद तैयार करने को लेकर मेरी मुख्यमंत्री के साथ बात भी हुई है। लेकिन जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, इस बारे में कानूनी तौर पर मैं कोई बयान नहीं दूंगा।

मुझे कुछ कहने का अधिकार भी नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य रूप से योग्य अभ्यर्थियों के लिए ही बात की जा रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस बारे में जरूर विचार किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री के इस बयान से स्पष्ट हो चुका है कि SLST-2 के रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है। 11वीं-12वीं स्तर के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटरव्यू पैनेल को जारी किया गया है लेकिन उनमें कई 'गलतियां' होने का आरोप लगाया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों ने पहली बार SSC की परीक्षा दी है, उनकी मांग है कि रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई जाए।

उनका आरोप है कि साल 2016 के योग्य अभ्यर्थियों ने भी इस बार परीक्षा दी है। उन्हें अनुभव के आधार पर 10 अतिरिक्त अंक भी दिए गए हैं। लेकिन इस बार जिन अभ्यर्थियों ने पहली बार परीक्षा दी है, उन्हें 10 अतिरिक्त नंबर नहीं मिलेंगे। इस वजह से नौकरी की दौड़ में वे पिछड़ गए हैं।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि लिखित व शैक्षणिक योग्यता के मापदंड पर 100 में से 100 अंक मिलने के बावजूद उन्हें इंटरव्यू में नहीं बुलाया गया है। इसके विरोध में ही सोमवार को अभ्यर्थियों ने विकास भवन अभियान का आह्वान किया था। उनका सवाल है कि अनुभव के आधार पर 10 अंक क्यों दिए जाएंगे? उनकी सिर्फ एक ही मांग है कि इस अतिरिक्त अंक की वजह से वह पिछड़ गए हैं। रिक्त पदों की संख्या बढ़ायी जाए।

दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी स्पष्ट कर दिया है कि रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी बात भी हुई है। लेकिन पूरी प्रक्रिया कानून के अधीन है। हालांकि रिक्त पदों की संख्या बढ़ने के बावजूद नए अभ्यर्थियों को इससे कितना फायदा मिलेगा, यह कहना अभी मुश्किल है। क्यों?

इसका जवाब भी शिक्षा मंत्री के बयान में ही छिपा हुआ है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा कि योग्य अभ्यर्थियों की बातों को ध्यान में रखते हुए ही रिक्त पदों को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है। क्योंकि साल 2016 के SSC में एक भी अयोग्य अभ्यर्थी का नाम न कट जाए, इस बात पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। नए अभ्यर्थियों के मामले में ब्रात्य बसु का कहना है कि नए अभ्यर्थियों के बारे में SSC के पास से मेरे पास कोई मांग या कोई आवेदन कुछ भी नहीं आया है। उन लोगों ने कोई डेप्यूटेशन जमा किया है या नहीं, मुझे तो यह भी नहीं पता। जब तक मैं इस बारे में SSC से बात कर पाता हूं, मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कह पाऊंगा।

Prev Article
न्यूटाउन में STF की तलाशी अभियान में गाड़ी में से 5 करोड़ रुपए नगद बरामद, 2 गिरफ्तार
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: