शुक्रवार की सुबह अचानक कोलकाता में भूकम्प अनुभव हुआ। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.10 बजे भूकम्प अनुभव हुआ। यह कम्पन कोलकाता महानगर के विभिन्न इलाकों समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों व उत्तर बंगाल में भी अनुभव किया गया था। कोलकातावासियों का दावा है कि लगभग 18 सेकंड तक भूकम्प अनुभव हुआ।
कोलकाता के अलावा सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, कुचबिहार, मालदह और दक्षिण दिनाजपुर में भी भूकम्प के तेज झटके महसूस हुए। ऑफिस के व्यस्त समय में भूकम्प के झटके महसूस होने की वजह से स्वाभाविक रूप से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। ऑफिस की कई बहुमंजिला इमारतों को खाली करवा दिया गया है और लोग सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं। उत्तर बंगाल में कुछ जगहों पर रिक्टर स्केल पर इस भूकम्प की तीव्रता 3.5 मापी गयी। अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार इस भूकम्प का केंद्र बांग्लादेश था। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 8 मिनट व 26 सेकंड पर यह भूकम्प हुआ। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गयी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) से मिली जानकारी के अनुसार भूकम्प का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंदी से लगभग 18 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
असम में गुवाहाटी, अगरतला और शिलान्ग समेत कई शहरों में लोगों ने इसे अनुभव किया। बांग्लादेश में ढाका के अलावा चांदपुर, नीलफमारी, बगुड़ा, बरिशाल, मौलवीबाजार, नारायणगंज, पटुआखाली में भी भूकम्प को अनुभव किया गया था। बता दें, शुक्रवार की भोर में पाकिस्तान में भी भूकम्प के झटके महसूस हुए। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पाकिस्तान में भूकम्प के जो झटके महसूस किए गए उनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गयी थी।