SIR : यौन कर्मियों के लिए सोनागाछी में 9 दिसम्बर को विशेष कैंप

By शुभजीत चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती

Dec 05, 2025 22:56 IST

सोनागाछी के विभिन्न वार्डों में एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित इस विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

अंततः राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यालय सेक्स वर्कर्स के लिए एन्यूमरेशन फॉर्म भरने संबंधित विशेष कैंप आयोजित करने जा रहा है। आगामी 9 दिसंबर को उत्तर कोलकाता के सोनागाछी के विभिन्न वार्डों में एन्यूमरेशन फॉर्म संबंधी इस विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल को एन्‍युमरेशन फॉर्म से संबंधित समस्याओं के बारे में बताते हुए सेक्स वर्कर्स और उनके बच्चों के लिए काम करने वाले तीन संगठनों, 'सोसाइटी ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एंड सोशल एक्शन', 'उषा मल्टीपर्पस को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड' और 'हम पदातिक' ने पत्र लिखा था। पत्र के उत्तर में राज्य के CEO कार्यालय ने सेक्स वर्कर्स को आश्वस्त किया कि सुनवाई के समय उनके लिए विशेष शिविर की व्यवस्था की जाएगी।

यौनकर्मियों को इसमें आश्वस्त किया गया, फिर भी उनके लिए काम करने वाले तीन संगठनों ने आयोग को पत्र भेजकर बताया कि कई यौनकर्मी एन्यूमरेशन फॉर्म भरने में डर रहे हैं। यहाँ तक कि आतंक के कारण वे यौन कॉलोनी छोड़ कर जा रहे हैं। इसलिए यदि आयोग एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित किसी कैम्प का आयोजन करता है, तो यौनकर्मी लाभान्वित हो सकती हैं, ऐसा आयोग को बताया गया। इसके बाद ही राज्य के सीईओ ने बताया कि उन्होंने पहले ही यह मामला संबंधित जिले के ‘डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर’ (डीईओ) और ‘इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर’ से भी बात कर ली है।

शुक्रवार को उत्तर कोलकाता के DEO से इस विषय में संपर्क किए जाने पर, उन्होंने ‘एई समय ऑनलाइन’ को बताया कि आगामी 9 दिसंबर को कोलकाता के सोनागाछी के विभिन्न वार्डों में एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित इस विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। 166-श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोना गाछी के विभिन्न वार्डों में आयोग के अधिकारी पहुंचेंगे। वहां पहुंचकर वे एन्यूमरेशन फॉर्म से संबंधित कामगारों की समस्याओं को सुनेंगे और सहायता करेंगे।

Prev Article
SIR की समय सीमा फिर बढ़ेगी ? मृत BLO के परिजनों के मुआवजे पर EC कर रहा विचार

Articles you may like: