सोमवार की दोपहर को राजभवन में कोलकाता पुलिस के बॉम्ब स्क्वॉड से लेकर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने चलाया तलाशी अभियान। लेकिन अभियान खत्म होने के बाद अंत में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने घोषणा करते हुए कहा, 'राजभवन में कुछ नहीं मिला है।' पर आखिर सब ढूंढ क्या रहे थे? राजभवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल पर आक्रमण करते हुए कहा था, 'राजभवन में बंदूक-बम रखा हुआ है।' इसके बाद ही राज्यपाल के निर्देश पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।
संभवतः राजभवन में ऐसा पहली बार हुआ होगा। मिली जानकारी के अनुसार राजभवन के सभी कमरों की तलाशी लेने के बाद आखिरकार राज्यपाल के ऑफिस में पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पहुंचे। वहीं संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तलाशी में कुछ नहीं मिला है। इस मामले में तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि बम रखने के बाद क्या कोई बम स्क्वॉड को बुलाता है? यह बचपना के अलावा और कुछ भी नहीं है। वहीं राज्यपाल ने बताया कि वह सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
बताया जाता है कि राजभवन को बम और किसी भी प्रकार के विस्फोटक को पहचानने वाले यंत्रों के अलावा बम स्क्वॉड द्वारा अच्छी तरह से तलाशी ली गयी। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों के अलावा वहां संवाददाता भी मौजूद थे। तलाशी की वजह से पूरा राजभवन को खाली कर दिया गया था। सभी कर्मचारी व अधिकारियों को मैदान में भेज दिया गया था।