निगम में नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में ED ने दमकल मंत्री सुजीत बसु के बेटे समुद्र बसु को तलब किया था। लेकिन 'पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है', यह कारण बताते हुए वह ED के ऑफिस नहीं पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बुधवार को सुजीत बसु की पत्नी भी उपस्थिति से बचती रही। व्यक्तिगत कारण बताते हुए वह ED के ऑफिस में नहीं पहुंची थी। गुरुवार को उनके बेटे को ED ऑफिस में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था। लेकिन उन्होंने भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए ED के ऑफिस जाने से बचते दिखे।
ED सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए ही दोनों को नोटिस भेजा गया था। निगम में नियुक्ति के मामले में सोमवार को मंत्री के दामाद राहुल सिंह को भी तलब किया गया था। वह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उपस्थित हुए थे और उनसे लंबी पूछताछ भी हुई। मंगलवार को सुजीत बसु की बेटी मोहिनी बसु से भी ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। ED सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम में नियुक्ति भ्रष्टाचार का रुपया इनमें से किसी के बैंक अकाउंट में आया है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच करते हुए व्यवसायी अयन शील के घर पर ED ने तलाशी अभियान चलाया था। उनके घर से निगम भ्रष्टाचार से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले थे। उसके आधार पर ही ED के अधिकारियों ने जांच शुरू की थी। वर्ष 2024 के जनवरी में लेकटाउन स्थिति सुजीत बसु के घर पर ED ने तलाशी अभियान चलाया था। उनके बेटे के गोलाघाट स्थित रेस्तरां में भी तलाशी अभियान चलाया गया था। काफी दस्तावेजों को जब्त किया गया था।