तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी करेंगे 10 हजार नेता-पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

जिलों में SIR को लेकर आम जनता को मिलने वाली मदद का अपडेट लेंगे तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 21, 2025 15:51 IST

सोमवार (24 नवंबर) को जिला व बूथ स्तर पर लगभग 10,000 नेताओं के साथ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक वर्चुअली होने वाली है। गौरतलब है कि SIR शुरू होने से पहले भी एक बार पार्टी के नेताओं व समर्थकों के साथ अभिषेक बनर्जी ने बैठक की थी। उस बैठक में उन्होंने पार्टी समर्थकों को निर्देश दिया था कि प्रत्येक बूथ पर SIR सहायता कैम्प बनाना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस काम की निगरानी व जानकारी हासिल करने के लिए ही फिर से अभिषेक ने यह बैठक बुलायी है।

जिलों में SIR को लेकर आम जनता को मिलने वाली मदद का अपडेट लेंगे तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी। खास तौर पर मतुआ सम्प्रदाय से जुड़े इलाके जैसे उत्तर 24 परगना, नदिया जिलों की क्या स्थिति है? बैठक में इस बारे में चर्चाएं हो सकती हैं। इसके साथ ही भविष्य में SIR के मुद्दे पर क्या कदम उठाया जा सकता है, इस संबंध में भी अभिषेक बनर्जी निर्देश दे सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर 6 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस संहति दिवस मनाने वाली है। जिस दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था, उस दिन हर साल राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी 'संहति दिवस' मनाती है। इस साल पार्टी के युवा-छात्र और अल्पसंख्यक संगठनों को इस विशेष सभा का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। संभावना जतायी जाती है कि इस सभा की तैयारियों को लेकर भी बनर्जी बैठक में विचार-विमर्श कर सकते हैं। इसके अलावा पार्टी के सांसदों के कामकाज के बारे में भी चर्चाएं हो सकती हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में SIR प्रक्रिया को अनियोजित करार देते हुए देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने SIR के डर से आम जनता और काम के अत्यधिक दबाव की वजह से जलपाईगुड़ी और बर्दवान जिलों में दो BLO की मौत का आरोप भी लगाया है।

Prev Article
पाबंदी के बावजूद जादवपुर यूनिवर्सिटी परिसर में पहुंचे आरोपी छात्र
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: