'मेसी कांड' में गिरी गाज
फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का G.O.A.T. इंडिया टूर के दौरान कोलकाता में हुई अव्यवस्था के मामले में अब जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पुलिस के DG राजीव कुमार और विधाननगर के पुलिस कमिश्नर मुकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस और विधाननगर कमिश्नरेट के DCP अनीश सरकार को विभागीय जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।
By Moumita Bhattacharya
Dec 16, 2025 15:13 IST