एक बार फिर से कोयला तस्करी मामले में एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) सक्रिय हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार ED ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की। पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड में भी कुछ जगहों पर तलाशी ली गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ED के अधिकारियों ने सॉल्टलेक के एक व्यवसायी के घर पर छापेमारी की। कोयला तस्करी के मामले में दिल्ली में नरेंद्र खड़का नामक उक्त व्यवसायी को तलब भी किया गया था। अब एक बार फिर से जांच अधिकारियों की नजर खाड़का पर ही है।
1 अप्रैल 2023 को शक्तिगढ़ में कोयला व्यवसायी राजू झा की हत्या के मामले में नरेंद्र खाड़का सुर्खियों में आए थे। शक्तिगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोली मारकर राजू झा की हत्या कर दी गयी थी। उस घटना में मुख्य आरोपी के तौर पर अभिजीत मंडल का नाम आया था जिन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। जांच में पता चला कि अभिजीत मंडल नरेंद्र का ही ड्राइवर था। इस घटना में हाईकोर्ट में नरेंद्र ने आवेदन भी किया था। उनका आरोप था कि शुरुआती जांच में राजू हत्याकांड में पेशेवर हत्यारों के शामिल होने की जानकारी मिली थी लेकिन बाद में अपराध रिकॉर्ड नहीं होने के बावजूद पुलिस उनकी कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार व उसने पूछताछ कर रही है।
हाई कोर्ट ने बाद में राजू हत्याकांड में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। अब एक बार फिर से कोयला तस्करी मामले में जांच अधिकारियों की नजर में नरेंद्र आए हैं।
बता दें, हाल ही में कोयला के साथ ही बालू तस्करी के मामले में भी ED काफी सक्रिय हो गयी है। गत सितम्बर माह में झाड़ग्राम जिले के गोलीबल्लभपुर इलाके के निवासी शेख जहिरुल शेख नामक एक व्यक्ति के घर पर इस मामले में जांच अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। इस मामले में ही ED के अधिकारियों ने उत्तर 24 परगना, नदिया जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया था।