पिछले काफी समय से हजारों किलोमीटर की लंबी दूरी को तय करने के लिए देश की सबसे लग्जरी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों में से एक वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का इंतजार किया जा रहा था। हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने घोषणा की है कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
खास बात यह रही कि चुनावों के मौसम में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पश्चिम बंगाल से असम के बीच चलाने का फैसला लिया गया है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के रूट पर चलेगी। पर कब से शुरू होने वाला है इस ट्रेन का सफर? हावड़ा/कोलकाता से गुवाहाटी के बीच यह ट्रेन कौन-कौन से जिलों से होकर गुजरेगी?
आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं -
कब से शुरू हो सकती है?
इस महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को हावड़ा में एक सभा को संबोधित करेंगे। दावा किया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 18 जनवरी को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री रवाना कर सकते हैं। संभावना जतायी जा रही है कि इसके अगले दिन या कुछ दिनों के अंदर ही इस ट्रेन का नियमित संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।
कितना समय लगेगा?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी। हावड़ा से गुवाहाटी के बीच यह ट्रेन करीब 973 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। आमतौर पर किसी साधारण ट्रेन से इस दूरी को तय करने में कम से कम 21 घंटों का समय लग जाता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत की पहली सेमी हाई स्पीड व देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस दूरी को तय करने में कितना समय लेती है।
कौन-कौन से जिलों से होकर गुजरेगी?
पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार असम में यह ट्रेन दो प्रमुख जिलों को जोड़ेगी जिनमें कामरुप मेट्रोपॉलिटन और बंगाईगांव शामिल हैं।
वहीं बात अगर पश्चिम बंगाल की करें तो दक्षिण बंगाल को उत्तर बंगाल से जोड़ने में यह ट्रेन प्रमुख भूमिका निभाने वाली है। जिन मुख्य जिलों को यह ट्रेन जोड़ेगी उनमें हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्धमान, मुर्शिदाबाद, मालदह, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार शामिल है।
कितना होगा किराया?
केंद्रीय रेल मंत्री ने बताया कि गुवाहाटी से कोलकाता के बीच विमान का किराया ₹6000 से ₹8000 के बीच रहता है लेकिन कई बार यह ₹10,000 पर भी पहुंच जाता है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का गुवाहाटी से हावड़ा के बीच किराया निम्न होगा -
3AC का किराया - ₹2,300
2AC का किराया - ₹3,000
फर्स्ट एसी का किराया - ₹3,600
अन्य प्रमुख विशेषताएं
* कुल कोच : 16 जिनमें 11 एसी 3 टीयर, 4 एसी 2 टीयर और 1 फर्स्ट क्लास एसी कोच
* यात्री क्षमता : 823
* रफ्तार : 180 किमी/घंटा
* एर्गोनॉमिकल डिजाइन वाली सीटें
* कवच व इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम से लैस
* उन्नत नियंत्रण व सुरक्षा प्रणालियों से युक्त ड्राइवर कैब
हाल ही में रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इस रेक का भी जायजा लिया जिसका संचालन हावड़ा से गुवाहाटी (कामरुप कामाख्या) के बीच किया जाना है। बता दें, अभी तक इस ट्रेन का टाइमटेबल जारी नहीं किया गया है।