🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

ओडिशा में बंगाल के प्रवासी मजदूरों से मिले अधीर चौधरी, कहा - उनके हक के लिए लड़ूंगा

By Moumita Bhattacharya

Jan 04, 2026 18:17 IST

रविवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ओडिशा में रहने वाले पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों से मिलने सम्बलपुर पहुंचे। उन्होंने कुछ राज्यों में चल रहे 'समानांतर पुलिसिंग' पर चिंता जतायी जिसमें कथित तौर पर बंगाल के प्रवासी मजदूरों से उनकी पहचान का सबूत मांगा जा रहा है।

उन्होंने कानून-व्यवस्था को लागू करने वाली एजेंसियों से इसे रोकने की अपील की। मुर्शिदाबाद के बहरमपुर से 5 बार के सांसद रह चुके पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने प्रवासी मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा उनके साथ है। उन्होंने कहा, "मैं कुछ बंगाली प्रवासी मजदूरों से मिला और उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनके साथ है। साथ ही मैंने उन्हें बताया कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की जा रही है।"

चौधरी ने महज एक बीड़ी को लेकर हुई कहासुनी में मुर्शिदाबाद के जंगीपुर का रहने वाले बांग्लाभाषी प्रवासी मजदूर ज्वेल राणा (30) की पिछले महीने संबलपुर में हत्या कर देने की घटना पर अपनी चिंता जाहिर की। दावा किया जा रहा है कि राणा के हत्यारों ने बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के संदेह में उससे आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा था। हालांकि स्थानीय थाना ने इन आरोपों को अस्वीकार कर दिया है।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कुछ राज्यों में एक समानांतर पुलिसिंग सिस्टम काम कर रही है जिसमें कुछ लोग प्रवासी मजदूरों से उनकी पहचान उजाकर करने के लिए पहचान पत्र दिखाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोका जाना चाहिए और पुलिस को यह सुनिश्चित करनी चाहिए कि सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठिया होने के संदेह में किसी भी व्यक्ति को परेशान न किया जाए। पूर्व सांसद ने कहा उन्होंने प्रधानमंत्री के सामने यह मुद्दा उठाया है और वह इस मामले के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने लाने की भी योजना बना रहे हैं जो ओडिशा के सम्बलपुर से सांसद रह चुकी हैं। इसके अलावा इस बारे में वह केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से भी बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं बंगाली प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग राज्यों में लड़ूंगा। इस दौरान वह स्थानीय कांग्रेसी नेताओं से भी मिले और उनसे सतर्क रहने की हिदायत दी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें। अपने एक दिवसीय दौरे पर सम्बलपुर गए कांग्रेसी नेता ने उत्तरी रेंज के इंस्पेक्टर जनरल हिमांशु कुमार लाल और सम्बलपुर के SP मुकेश कुमार भामू से भी मुलाकात की।

PTI की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि चौधरी से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जल्द से जल्द सजा मिल सकें, इसे सुनिश्चित करते हुए जल्द ही चार्जशीट भी फाइल की जाएगी। अधीर चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों के बीच सैंकड़ों सालों पुराना रिश्ता रहा है।

पश्चिम बंगाल के हजारों मजदूर ओडिशा में और ओडिशा के मजदूर बंगाल में काम करते हैं। लेकिन अब बांग्लादेशी घुसपैठिया के नाम पर परिस्थिति नकारात्मक होती जा रही है। पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या तक कर दी जा रही है। यह दोनों राज्यों के लिए ही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में बेहतर कमाई का साधन ढूंढने के लिए जाते हैं। इसलिए उनके इरादों पर संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा, 'सभी बांग्लाभाषियों को कृपया बांग्लादेशी न समझें।'

Prev Article
कोलकाता में तापमान बढ़ने के बावजूद क्यों महसूस हो रही है इतनी कंपकंपी?
Next Article
लक्ष्मी भंडार परियोजना को लेकर भाजपा के फरमान पर अभिषेक बनर्जी ने साधा निशाना

Articles you may like: