I-PAC प्रमुख के घर और ऑफिस में ED की छापेमारी
गुरुवार की सुबह राजनैतिक सलाहकार कंपनी I-PAC के सॉल्टलेक सेक्टर 5 स्थित ऑफिस और उसके प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पर एन्फोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ED) एक साथ छापेमारी कर रही है। इस तलाशी अभियान के बीच I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित घर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मनोज वर्मा पहुंचे।
By Moumita Bhattacharya
Jan 08, 2026 14:46 IST