हरमनप्रीत कौर को मिलेगी D.Litt. की मानद उपाधि

कोलकाता का जादवपुर यूनिवर्सिटी हरमनप्रीत कौर को D.Litt. की मानद उपाधि देने वाला है। कुछ दिनों पहले ही JU में अधिकारियों की हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसमें यूनिवर्सिटी के आचार्य व राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी अपनी सहमति जता दी है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 20, 2025 14:07 IST
Prev Article
बन रहा है निम्न दबाव का क्षेत्र : बंगाल से गायब होने वाला है सर्दियों का अहसास, फिर से कब पड़ेगी ठंड?
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: