अन्य ट्रनों समेत नई एसी लोकल ट्रेनें बढ़ीं, दमदम-बिधाननगर में ट्रेन के प्लेटफॉर्म को रेलवे ने निर्धारित किया

By शुभजीत चक्रवर्ती, Posted by: लखन भारती.

Nov 18, 2025 21:34 IST

रेलवे ने सियालदह सेक्शन के यात्रियों के लिए कई खुशखबरी दी है। मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में नई एसी ट्रेन, सामान्य ट्रेनों की संख्या में वृद्धि, कुछ ट्रेनों की यात्रा मार्ग बढ़ाने सहित बिधाननगर, दमदम जंक्शन स्टेशन पर किस सेक्शन की ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर रुकेगी, इस बारे में कई निर्देश जारी किए गए।

नयी एसी ट्रेन

सियालदह से बनगाँव और रानाघाट तक पहले ही एसी लोकल ट्रेन चलना शुरू हो चुकी है। इसी के बीच कल्याणी, कृष्णनगर एसी ट्रेन की संख्या बढ़ाई जा रही है। सियालदह से कल्याणी अप और डाउन और सियालदह से कृष्णनगर अप और डाउन में नई एसी ट्रेन चल रही है।

सियालदह से कल्याणी – 3.10 बजे से चलेगी – विधाननगर, दमदम, बेलघरिया, सोदपुर, खरदह, बैरकपुर, श्यामनगर, नैहाटी और कांचरापाड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

कल्याणी से सियालदह – 5.02 बजे से चलेगी। ऊपर बताए गए स्टेशनों पर रुकेगी।

सियालदह से कृष्णनगर – 11.55 बजे से चलेगी – विधाननगर, दमदम, बेलघरिया, सोदपुर, खरदह, बैरकपुर, श्यामनगर, नैहाटी और कांचरापाड़ा, कल्याणी, चाकदह, रनाघाट, कालीनारायणपुर, वीरनगर, ताहेरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

कृष्णनगर से सियालदह एसी ट्रेन 3.57 बजे से चलेगी। ऊपर बताए गए स्टेशनों पर रुकेगी।

रानाघाट-बनगाँव-सियालदह एसी लोकल और सियालदह-बनगाँव एसी लोकल अब से गोपालनगर और बामनगाछी स्टेशन पर भी रुकेगी।

कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन सी ट्रेन ?

बिधाननगर स्टेशन —

सियालदह से सभी बैरकपुरगामी ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ठहरेंगी।

सियालदह से दमदम कैंट जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से सभी डांकुनी जाने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से दमदम जंक्शन जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

आप मेन लाइन की सभी पैसेंजर, एमईएमयू ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह या कोलकाता से सभी एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से कृष्णनगर जाने वाली ट्रेन (3:20 बजे) प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से कटवा जाने वाली ट्रेन (8:06 बजे) प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से कृष्णनगर जाने वाली एसी ट्रेन (9:48 बजे) प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ठहरेंगी।

सियालदह से बारुईपाड़ा (रात 8:42 बजे) प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ठहरेंगी।

सियालदह से बनगांव (रात 9:04 बजे) प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ठहरेंगी।


दमदम स्टेशन—

सियालदह से सभी बैरकपुरगामी गाड़ी नंबर 1 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से दमदम कैंट जाने वाली गाड़ी नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से सभी डानकुनी गाड़ी नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से दमदम जंक्शन जाने वाली गाड़ी नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।


आप मुख्य लाइन की सभी पैसेंजर और MEMU ट्रेनें नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

कोलकाता स्टेशन से सभी पैसेंजर ट्रेनें नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह या कोलकाता से सभी एक्सप्रेस ट्रेनें नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

बैरकपुर जाने वाली सर्कुलर लाइन की सब अर्बन ट्रेनें (द्वारा दमदम जंक्शन) नंबर 4 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से कृष्णनगर जाने वाली ट्रेन (3.20 बजे) नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से कटवा जाने वाली ट्रेन (8.06) नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से कृष्णनगर जाने वाली AC ट्रेन (9.48) नंबर 3 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।

सियालदह से बारुईपाड़ा (रात 8.42 बजे) नंबर 1 प्लेटफॉर्म पर रुकेगी।


दो नई पैसेंजर ट्रेनों की घोषणा

दमदम कैंट से बनगांव – ट्रेन रात 8:05 बजे चलेगी, रोजाना चलेगी।

बनगांव से बारासात तक – ट्रेन रात 10 बजे चलेगी, रोजाना चलेगी।

कुछ ट्रेनों के मार्ग में विस्तार

30113 बीबीडीबाग से बैरकपुर लोकल अब कल्याणी स्टेशन तक जाएगी।

31242 बैरकपुर से सियालदह लोकल अब कल्याणी से सियालदह तक चलेगी।

33322 हासनाबाद–बरासत लोकल अब दमदम कैंट तक चलेगी।

सियालदह विभाग के DRM राजीव सक्सेना ने कहा, 'यह समग्र विकास सियालदह विभाग की यात्री सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रतिबिंब है। नई दमदम कैंट सेवा मेट्रो उपयोगकर्ता यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान करेगी और रविवार के AC लोकल विस्तार परिवारों के लिए आरामदायक यात्रा का अवसर बढ़ाएगा।'

Prev Article
कल से शुरू हो रही है 13 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
Next Article
अस्पतालों के दलाल समूह के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, 2 गिरफ्तार

Articles you may like: