राज्य भर के 13 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इस बाबत पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति जारी की थी। कल यानी बुधवार (19 नवंबर) से शुरू हो रही है नियुक्ति की प्रक्रिया। इस बारे में प्राथमिक शिक्षा परिषद की तरफ से बताया गया है कि बुधवार से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से TET उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी सरकार अनुमोदित, सरकारी सहायताप्राप्त प्राथमिक स्कूलों और जूनियर बेसीक स्कूलों में सहायक पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान वर्ष में राज्य में लगभग 50 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं (एसएससी समेत) की नियुक्ति स्वच्छता के साथ ही की जाएगी। पिछली सितंबर को इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर रिक्त पदों की संख्या बतायी गयी थी। विज्ञप्ति में बताया गया था कि कुल 50 नंबरों पर अभ्यर्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इनमें से माध्यमिक की परीक्षा के लिए 5 नंबर, उच्च माध्यमिक की परीक्षा के लिए 10 नंबर, एनसीटीई अनुमोदित प्रशिक्षण के लिए 15 नंबर, टेटे के लिए 5 नंबर, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी के लिए 5 नंबर, साक्षात्कार के लिए 5 नंबर और एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए 5 नंबर रहेंगे।
बताया जाता है कि 1 जनवरी 2025 को अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी इस बाबत अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट किया है, 'कल (बुधवार) से पश्चिम बंगाल शिक्षा परिषद अपना पोर्टल ओपन करने वाली है, जहां TET उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी सरकारी अनुमोदित और सरकारी सहायताप्राप्त प्राथमिक स्कूलों और जूनियर बेसिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।' उन्होंने आगे लिखा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन और पथ प्रदर्शन से प्राथमिक शिक्षा की नींव और भी सुदृढ़ होने वाली है - यह कहना ही न होगा।