SIR के काम का अत्यधिक दबाव होने का आरोप लगाते हुए जिन BLO ने आत्महत्या की है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके परिवारों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। BLO के साथ ही SIR के खौफ से जिन आम लोगों की मौत हो गयी है, ऐसे व्यक्तियों के परिजनों को भी मुआवजा देने की घोषणा की है। मंगलवार को नवान्न में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की। पर कितनी मिलेगी आर्थिक सहायता अथवा मुआवजा?
कितनी होगी आर्थिक मदद?
ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। SIR के आतंक से जिन लोगों की मौत हो गयी उनके परिजनों को भी 2 लाख रुपए का अनुदान ही दिया जाएगा। जो व्यक्ति SIR के डर से बीमार पड़ गए हैं और अस्पतालों में इलाजरत हैं, उनके परिजनों को 1 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।
प्रत्येक जीवन है मूल्यवान
अपने संबोधन में ममता बनर्जी ने कहा कि प्रत्येक जीवन बेहद मूल्यवान है। मेरी संवेदनाएं सबके साथ है। मुझे जहां तक पता है, अभी तक 39 लोगों की मौत SIR की वजह से हो चुकी है। 13 लोग बीमार पड़कर अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती हैं। 3 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाजरत हैं।
सभी को 1 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार उनके बुरे समय में उनके साथ खड़ी है। हमें पता है कि हमारे पास रुपए नहीं है। लेकिन महिलाएं पूरा घर चलाती हैं और जब सरकार चलाती हैं तब लक्ष्मी भंडार की तरह ही सब कुछ प्रबंधन कर सकती हैं। हम कर रहे हैं।